Republic Day: राजस्थान में 26 जनवरी को किस जिले में कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किस जिले में कौन से मंत्री ध्वजारोहण करेंगे. इसकी सूची जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Republic Day: पूरे देश में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाने वाला है. इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. राजस्थान में भी इसके लिए विशेष तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार राजस्थान में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन झीलों की नगर उदयपुर में आयोजित होने वाला है. जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा हिस्सा लेने वाले हैं. उदयपुर में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद अधिकारियों को निर्देश देकर इसके भव्य आयोजन करने को कहा है. वहीं अलग-अलग जिलों में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है.

गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग जिलों में कैबिनेट मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से सूची जारी की गई है. जिसमें डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और मदन दिलावर समेत 24 जिलों की लिस्ट बनी है.

किस जिले में कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

दिया कुमारी- जयपुर
प्रेमचंद बैरवा- भरतपुर
किरोड़ी लाल मीणा- सवाई माधोपुर
गजेंद्र सिंह- फलौदी
राज्यवर्धन राठौड़- दौसा
मदन दिलावर- कोटा
कन्हैया लाल- टोंक
जोगाराम पटेल- जोधपुर
सुरेश सिंह रावत- अजमेर
अविनाश सिंह रावत- ब्यावर
सुमित गोदारा- बीकानेर
जोराराम कुमावत- पाली
बाबूलाल खराड़ी- डूंगरपुर
हेमंत मीणा- प्रतापगढ़
संजय शर्मा- अलवर
गौतम कुमार- चित्तौड़गढ़
झाबर सिंह खर्रा- सीकर
हीरालाल नागर- बूंदी
ओटा राम देवासी- सिरोही
मंजू बाघमार- नागौर
विजय सिंह- भीलवाड़ा
कृष्ण कुमार केके विश्नोई- बाड़मेर
जवाहर सिंह बेढ़म- डीग
जागेश्वर गर्ग- जालौर

वहीं इस सूची के अलावा यह भी कहा गया है कि शेष रहे संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त और जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें किराया और बस का पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भरतपुर समेत 25 जिलों के CMHO पर होगी बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी है नोटिस