विज्ञापन

Rajasthan: बुरे फंसे र‍िटायर्ड IAS, कोर्ट ने कार्रवाई का द‍िया आदेश; 10 रुपए क‍िराए के ल‍िए बस कंडक्‍टर ने की थी मारपीट 

Rajasthan: राजस्‍थान के जयपुर में 10 जनवरी को लो फ्लोर बस में र‍िटायर्ड IAS के साथ बस कंडक्‍टर ने मारपीट की थी. बस कंडक्‍टर को सस्‍पेंड कर द‍िया गया था. इसके बाद वह कोर्ट चला गया.   

Rajasthan: बुरे फंसे र‍िटायर्ड IAS, कोर्ट ने कार्रवाई का द‍िया आदेश; 10 रुपए क‍िराए के ल‍िए बस कंडक्‍टर ने की थी मारपीट 

Rajasthan:  जयपुर में बस कंडक्‍टर घनश्याम शर्मा और र‍िटायर्ड IAS रामधन मीणा के बीच हुई मारपीट के मामले में र‍िटायर्ड IAS बुरे फंस गए हैं. जयपुर मेट्रो द्वितीय के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार (11 फरवरी) को र‍िटायर्ड IAS रामधन मीणा के ख‍िलाफ केस दर्ज करने का आदेश द‍िया है. उन्होंने पूर्व आईएएस के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करने का आदेश द‍िया है. कंडक्‍टर के वकील दीपक चौहान ने बताया क‍ि यात्री ने ट‍िकट लेने के बाद न‍िर्धार‍ित स्‍थान पर उतरने के बजाय आगे तक की यात्रा की थी. कंडक्‍टर ने टिकट काटकर यात्री से 10 रुपए मांगे तो कहासुनी होने लगी. इस दौरान पूर्व अधिकारी ने अचानक थप्पड़ जड़ द‍िया. यात्री ने राजकार्य में बाधा डाली. ऐसे में उनके ख‍िलाफ कार्रवाई होनी चाह‍िए. 

10 जनवरी को हुई थी मारपीट 

10 जनवरी को जयपुर के लो फ्लोर बस में कंडक्‍टर और र‍िटायर्ड IAS के बीच मारपीट का वीड‍ियो 11 जनवरी को सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ था. र‍िटायर्ड आईएएस को आगरा रोड पर कानोता बस स्‍टैंड पर उतरना था. लेकिन बीच मे उनकी आंख लग गई. बस के कानोता से न‍िकलते ही उनकी आंख लग गई. जब उन्होंने बस रोकने के ल‍िए कहा तो बस कंडक्‍टर ने उनसे 10 रुपए अध‍िक क‍िराया मांगा. रामधन लाल मीणा ने पैसे नहीं द‍िए तो दोनों में व‍िवाद हो गया. मारपीट होने लगी.

कंडक्‍टर को कर दि‍या था न‍िलंब‍ित 

इसके बाद जेसीटीएसएल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट करने वाले परिचालक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. राजस्थान पुलिस ने भी वायरल वीड‍ियो को संज्ञान में लिया और कानोता थाने में मामला दर्ज कर लिया था. जांच में सामने आया था कि विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे. जिसपर पैसे रिटायर्ड IAS ने पैसे नहीं देने की बात कही. और बहस होने लगी, जो मारपीट तक पहुंच गई. वायरल वीडियो में पहले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच पैसों को लेकर बहस हो रही है. कुछ ही देर में दोनों के बीच हाथापाई हो गई.

क‍िरोड़ी लाल मीणा र‍िटायर्ड आईएएस से मुलाकात की थी 

कंडक्‍टर से मारपीट का व‍ीड‍ियो सामने आने के बाद कैब‍िनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा र‍िटायर्ड आईएएस रामधन लाल मीणा से म‍िलने उनके घर पहुंचे थे. मुलाकात का वीड‍ियो क‍िरोड़ी लाल मीणा ने अपने सोशल मीड‍िया एकाउंट 'X' पर शेयर क‍िया था.  र‍िटायर्ड आईएएस से घटना के बारे में बातचीत की थी. 

यह भी पढ़ें: अयोध्‍या के वे संत ज‍िनसे प्रभाव‍ित होकर सत्‍येंद्र दास ने ल‍े ल‍िया था संन्‍यास, रामलला की मूर्ति प्रकट होने का क‍िया था दावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close