Rajasthan News: राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला एक बड़ी गैंगवार की दहलीज पर खड़ा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने खूनी खेल शुरू होने से पहले ही उसे खत्म कर दिया. पंजाब से तीन शूटर अपने साथी की हत्या का बदला लेने के लिए विदेशी हथियार के साथ राजस्थान की सीमा में दाखिल हुए थे, जिन्हें AGTF और संगरिया पुलिस ने दबोच लिया.
'खून के बदले खून' की थी तैयारी
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान पंजाब निवासी सन्नी, संजीव और रवि के रूप में हुई है. ये तीनों कुख्यात विशाल पचार उर्फ बॉक्सर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है—ये तीनों शूटर अपने साथी गैंग सदस्य गोलू पंडित की हत्या का बदला लेने के लिए निकले थे. इनका प्लान राजस्थान में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैलाना था.
Scorpio
Photo Credit: NDTV Reporter
स्कॉर्पियो के 'सीक्रेट चैंबर' में मिला विदेशी हथियार
इस पूरी साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने चार दिन पहले हेरोइन तस्करी में पकड़े गए इसी गैंग के अन्य सदस्यों से रिमांड में पूछताछ की. आरोपियों की निशानदेही पर जब नशा तस्करी में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई, तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गाड़ी के अंदर बनाए गए एक विशेष गुप्त खाने (Secret Chamber) में विदेशी ग्लॉक पिस्टल छिपाई गई थी, जिसका इस्तेमाल इस बदले की वारदात में होना था.
AGTF और संगरिया पुलिस का 'क्लीन स्वीप'
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद बिश्नोई ने बताया कि संगठित अपराध के खिलाफ यह एक बड़ी सफलता है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के सहयोग से संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह की टीम ने इन शूटरों को ट्रैक किया और वारदात से पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन शूटरों को राजस्थान में पनाह कौन देने वाला था और इनके निशाने पर और कौन-कौन से लोग थे? एएसपी बिश्नोई के मुताबिक, इस गैंग के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? सुबह 8:10 पर मुंबई से रवाना हुआ, 25 मिनट बाद टूटा सिग्नल