राजस्थान के जिस कस्बे में बना है खाटूश्याम मंदिर, वहां के अस्पताल की मोर्चरी में डीप फ्रिज की कमी, चूहें कुतर देते हैं शव!

विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर रींगस कस्बे के ही खाटू गांव में स्थित है, जहां दर्शन के लिए देश-विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालु, राजनेता, अभिनेता आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रींगस उप जिला अस्पताल में बुरा हाल है.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में उप जिला अस्पताल की मोर्चरी की स्थिति बहुत ही दयनीय है. अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सक होने के बावजूद व्यवस्थाएं नगण्य हैं. मोर्चरी में चूहों की भरमार है, जो शव तक को कुतर देते हैं. लावारिस और अज्ञात शवों को रखने के लिए यहां डीप फ्रिज तक नहीं है, जिससे शव दूसरे दिन ही दुर्गंध देने लगते हैं. मोर्चरी में बिजली और पानी की व्यवस्था भी नहीं है. यह अस्पताल शहर के मध्य में बना हुआ है, जिससे आस-पास के रहने वाले लोगों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो जाती है.

कई बार दिया गया ज्ञापन

इस मामले में कई बार स्थानीय विधायक सुभाष मील को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता रहा है. विधायक ने कहा कि सरकार को सैंक्शन भेजी हुई है और जल्द ही नई मोर्चरी बनवाकर डीप फ्रिज लगवाया जाएगा. वरिष्ठ चिकित्सक सुखदेव सिंह महला ने कहा कि उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई है. अब विधायक के आश्वासन के बाद और कल कस्बे में मुख्यमंत्री के होने वाले दौरे के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही व्यवस्थाएं सुधरेंगी. अब लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही नई मोर्चरी बनकर तैयार होगी और जिसमें सभी व्यवस्थाओं सहित डीप फ्रिज भी लगाया जाएगा.

Advertisement

शेखावटी दौरे पर आने वाले हैं सीएम

यह मांग ऐसे समय पर उठी है जब राजस्थान के मुख्यमंत्री शनिवार को तीन दिवसीय शेखावटी के दौरे पर आने वाले हैं. वे 19 अप्रैल को जयपुर से रवाना होकर आमेर, चौमूं, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद 20 अप्रैल को वे मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी का दौरा करेंगे. वहीं 21 अप्रैल को वे मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 10 से अधिक सरकारी बैठकें और जनसुनवाई करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सेठ से एडवांस पैसे मांगे तो चोरी का आरोप लगाया, नाबालिगों को करंट के झटके दिए, पलाश से प्राइवेट पार्ट खींचा!

Advertisement

ये VIDEO भी देखें