विज्ञापन

Rising Rajasthan: मात्र 2 घंटे में पहुंचेंगे जयपुर से दिल्ली, चलेगी खास बस; गडकरी बोले- हर सीट पर होगा TV

नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान को आने वाले दो साल के अंदर नेशनल हाइवे नेटवर्क को अमेरिकन हाइवे के बराबर पहुंचाएंगे.

Rising Rajasthan: मात्र 2 घंटे में पहुंचेंगे जयपुर से दिल्ली, चलेगी खास बस; गडकरी बोले- हर सीट पर होगा TV

Rising Rajasthan Summit 2024: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है. समिट के दूसरे के दिन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे. इस दौरान इन्वेस्टर्स को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए चार महत्वपूर्ण आवश्यकताएं होती हैं, जिनके बिना विकास संभव नहीं है. वे चार चीजें हैं- वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन. अगर देश को विश्वगुरू बनाना है तो हमारे राज्यों को भी आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाना हमारी आवश्यकता है. 

2 घंटे में दिल्ली से जयपुर का सफर

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि राइजिंग राजस्थान में जिस तरह से निवेश आ रहा है, इससे भविष्य में निश्चित रूप से राजस्थान का विकास होगा. राजस्थान की महत्वपूर्ण रोड, अमृतसर, भटिंडा और जामनगर हाईवे. ये बहुत महत्वपूर्ण हाईवे है. दूसरा अंबाला कोटपुतली है. ये दोनों पूरे हो गए हैं. तीसरा मुंबई दिल्ली हाईवे ये राजस्थान के बहुत ही उपयोगी है. आने वाले समय दिल्ली से जयपुर की दूरी मात्र दो घंटे में पूरी की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी खास बस

नितिन गडकरी ने कहा कि सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए नई बस ला रहे हैं, जिसमें एसी होने के साथ शानदार सीट होगी. हर सीट पर लैपटॉप लगा हुआ है, जिसमें आप टीवी देख सकते हैं. इन बसों में एयर हॉस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस होगी और सस्ते में चाय पानी नाश्ता मिलेगा. इस बसों को दिल्ली और जयपुर के बीच चलाने की योजना है. हमारे यहां पैसे की कमी नहीं है. 2-4 हजार करोड़ के काम में तो में भूमि पूजन में भी नहीं जाता.

राजस्थान के विकास को लगेंगे पंख- दिया कुमारी 

इस दौरान नितिन गडकरी ने राजस्थान को 30000 करोड़ की लागत से 9 परियोजनाओं की सौग़ात दी है. इस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद देते हुए इसे राजस्थान के विकास में मील का पत्थर बताया है. दिया कुमारी ने कहा कि इससे राजस्थान के विकास को पंख लगेंगे. प्रदेश के आर्थिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी. इन परियोजनाओं के पूरा होने से बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी. इस से पर्यटन,उद्योग, कृषि सहित सभी सेक्टर की ग्रोथ होगी और इसका सीधा लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा.

गडकरी ने किया इन परियोजनाओं का ऐलान

  • कोटपूतली से आगरा 6 लेन ग्रीनफील्ड हाईवे, लागत 6800 करोड़, 197 किमी लंबाई, सितंबर 2026 में पूरा होगा. 
  • जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर तक ग्रीन फ़ील्ड हाइवे, लागत- 12,000 करोड़, मार्च 2025 तक DPR बन जाएगी.
  • जयपुर से अमृतसर जाने और आने में दो घंटे की समय की बचत होगी. जयपुर से जोधपुर की कनेक्टिविटी के तीव्र हो जाएगी.
  • पाली में रायपुर से जस्सा खेड़ा तक एलीवेटेड रोड का निर्माण, लागत- 538 करोड़ रुपये, 7.5 किलोमीटर दो लेन जून 2025 तक DPR बनाने का काम पूरा हो जाएगा.
  • नागौर से नेत्रा मार्ग निर्माण, लागत- 1400 करोड़ रुपये, 86 किलोमीटर, चारलेन, मार्च 2025 तक डीपीआर बन जाएगी, इससे जोधपुर से दिल्ली जाने में डेढ़ घंटे का समय बचेगा.
  • सीकर-लक्ष्मणगढ़-फ़तेहपुर में बाईपास, लागत-500 करोड़, 39 किलोमीटर, चार लेन
  • झुंझुनू चिड़ावा सिंघाना पचेरी मार्ग निर्माण, लागत- 1400 करोड़, 72  किलोमीटर, चार लेन
  • सिंघाड़ा खेतड़ी जसरापुर नंगलीसलेहदी भाटीवाड तक मार्ग निर्माण, लागत-600 करोड़, 40 किलोमीटर, दो लेन
  • कुंडल झाड़ौल खंड के भूस्खलन क्षेत्र में सुधार, लागत- 400 करोड़, 4.5 कीमी लंबाई,  दो लेन 
  • नॉर्दर्न जयपुर रिंग रोड, लागत 6500 करोड़, लंबाई 110 किलोमीटर, 2025 में काम शुरू हो जायेगा

यह भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- 3 लाख 41 हजार 620 लोगों को देंगे मकान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close