विज्ञापन

राइजिंग राजस्थान समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- 3 लाख 41 हजार 620 लोगों को देंगे मकान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा राइजिंग राजस्थान समिट में आने का प्लान नहीं था. लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने बुलाया तो हम चले आए.

राइजिंग राजस्थान समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- 3 लाख 41 हजार 620 लोगों को देंगे मकान

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करवा रही है. इस कार्यक्रम में हजारों निवेशक देश और विदेश से पहुंचे हैं. वहीं निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए इस आयोजन में केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए और उन्होंने निवेशकों को राजस्थान में निवेश क्यों करना चाहिए इसके बारे में बताया. शिवराज सिंह चौहान ने अपने अंदाज में राइजिंग राजस्थान समिट में संबोधन किया.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा आज यहां आने का प्लान नहीं था. लेकिन भजनलाल शर्मा ने फोन कर मुझे आमंत्रित किया. मैंने उनसे कहा आज मेरा संसद में क्वेश्चन है. तो उन्होंने कहा आपको क्वेश्चन के बाद वहां से उठा लेंगे. आखिर में मुझे यहां आना पड़ा.

खेती के बिना कुछ भी नहीं हो सकता

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भजनलाल शर्मा की टीम एक नए राजस्थान के लिए काम कर रहे हैं. भारत की परंपरा रही है अतिथि देवो भवः जिस तरह से राजस्थान की धरती पर निवेशक आए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व भारत आगे बढ़ रहा है. दुनिया के कोने-कोने से इनवेस्टर आ रहे हैं. लेकिन भारत वैभव कृषि से ही बन सकता है. मैं सभी इनवेस्टर से कहना चाहता हूं कि खेती के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है.

निवेशकों से कहना चाहता हूं कि कृषि से ही समृद्धि होती है. राजस्थान में इस बार खूब पानी गिरा है. जब किसान समृद्ध होगा तभी कोई समृद्ध हो सकता है. क्योंकि किसान से ही व्यापारी की दुकान चलती है. दुकान और फैक्ट्री चलती है तो नौकरी मिलती है.

निवेशकों को बताया कृषि में क्या हो रही नई चीजें

शिवराज सिंह चौहान ने निवेशकों को बताया कि उत्पादन बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए बीज की जरूरत होती है. इसके लिए 109 बीज की वराइटी तैयार की है. हमने धान की ऐसी बीज तैयार की है जिसमें पानी की जरूरत कम पड़ेगी. यह राजस्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. अब बीजेपी सरकार में तो राजस्थान में खूब पानी है. जबकि पिछली सरकार में पानी नहीं थी.

शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के नर्मदा का पानी अब गंगा तक पहुंचेगी. पाइप से नर्मदा मैया सभी जगह पहुंचेगी. 

मजदूर मिलना मुश्किल अब यांत्रिक खेती की तैयारी

कृषि मंत्री ने कहा कि अब खेती के लिए मजदूर मिलना मुश्किल हो गया है. इसके लिए यांत्रिक खेती करने की तैयारी कर रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर की खपत होती है. हम उत्पादन बढ़ाएंगे. खेती में लागत को कम करने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही सस्ता ब्याज पर लोन की व्यवस्था की जा रही है. किसान सम्मान निधि इसलिए की गई है कि बीज और खाद की पूर्ति तुरंत हो सके. लेकिन हम और लागत कम करने पर काम कर रहे हैं.

सरकार MSP पर फसल की खरीदी करती है. जरूर परती है तो नीतिगत परिवर्तन भी करते हैं. राजस्थान में सोयाबीन उपज होती है. लेकिन सोयाबीन की कीमत घट गई है. किसान के भले के लिए पॉम ऑयल पर साढ़े सत्ताईस प्रतिशत एक्सपोर्ट टैक्स लगाया. राजस्थान का खजूर अरब देश को मात दे रही है. यहां का अनार दुनिया देखती रह जाती है. परंपरागत फसल को छोड़ कर इस पर ध्यान देना भी जरूरी है. फूड प्रोसेसिंग राइजिंग राजस्थान में काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए निवेशक सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर बात करें. केंद्र से भी बात कर सकते हैं. 

राजस्थान के लिए शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

भारत सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. राजस्थान में कई इंडस्ट्री लग सकती है.  भजनलाल शर्मा ने कहा था बाकी तो ठीक है आपकी मंत्रालय से निवेश हो जाए. इसलिए आपने कहा तो कुछ तो जरूर करना होगा तो राजस्थान में 3 लाख 41 हजार 620 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाई और बहनों को दिया जाएगा. इसके लिए  499 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इससे पहले 1 लाख 56 करोड़ दे चुके हैं. राजस्थान हमेशा आगे बढ़े इसके लिए पीएम मोदी के साथ सीएम भजनलाल शर्मा भी काम कर रहे हैं और मैं भी इसके लिए पूरा काम करूंगा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: चूरू के कलाकार ने 2 साल में बनाई पीएम को भेंट की गई चंदन की तलवार, 6 पार्ट में उकेरी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close