
Rajasthan: जयपुर में 32 साल की मंजू मीणा ने अपनी 5 साल की बेटी को गोद में लेकर घर की तीसरी मंजिल से कूद आत्महत्या की कोशिश की. घटना में बच्ची की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल वह आईसीयू में है. घटना के बाद महिला के भाई ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट के मुताबिक पति रवींद्र कुमार महिला को दहेज के लिए परेशान करता था.
इसके चलते उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद महिला और बच्ची को एक निजी अस्पताल के गए. बच्ची की नाजुक हालत देख SMS अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.
पति आत्महत्या के लिए उकसाता था
पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से पूछताछ की और जांच जारी है. मुरलीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक महिला के भाई ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है. हालांकि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का पता चला है. इसके साथ ही शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पति महिला को धमकता था. उसने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
13 साल पहले हुई थी शादी
महिला के भाई अजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 13 साल पहले रविंद्र से हुई थी. तब से ही वह उसे दहेज के लिए परेशान करता था. कई बार अजय और उसके परिवार ने कुछ पैसे देकर रिश्ता बचाने की कोशिश भी की थी. इसके बावजूद ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला.
महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि पति ने उसकी बहन को धक्का दिया. पीड़िता मंजू के एक 12 साल का बेटा भी है. वह जयपुर की मुरलीपुरा स्कीम में अपने बच्चों, सास ससुर और देवर देवरानी के साथ रहती है. पति रविन्द्र सीकर के रिंग्स में प्रॉपर्टी का काम करता है.
घटना वाले दिन फोन पर झगड़ा कर आया पति
पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त को रविंद्र ने उन पर मंजू के साथ झगड़ा किया था. गुस्से में रविंद्र ने मंजू को धमकी दी थी कि घर आकर देख लूंगा. रविंद्र रात को करीब 8:30 बजे घर आया. उसे वक्त मंजू अपने बेटे और बेटी के साथ छत पर थी. रविंद्र ने घर जाकर मंजू से झगड़ा किया. इसके बाद उसने अपनी 5 साल की बेटी गोद में लेकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की दूसरी सेना भर्ती रैली 25 अगस्त से सीकर में, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती ?