रोहित गोदारा ने बिजनेसमैन से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दिया प्रोटेक्शन... फिर थमा दिया 76 लाख का बिल

बिजनेसमैन ने बताया कि पहली बार जब गैंगस्टर का फोन आया तो उसने सीरियस नहीं लिया. लेकिन यह धमकी भरे कॉल बार-बार आने लगे और फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया तो डर गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिरौती और पुलिस प्रोटेक्शन का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जयपुर के एक बिजनेसमैन से गैंगस्टर ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी. वहीं पुलिस ने बिजनेसमैन को पुलिस सुरक्षा दी और उसके लिए दो पुलिस कर्मियों को सुरक्षा पर तैनात कर दिया. लेकिन बिजनेसमैन के होश तब उड़ गए जब सिक्योरिटी देने के एवज में पुलिस विभाग ने उसे 76 लाख रुपये की सिक्योरिटी बिल भेज दिया.

रोहित गोदारा ने बिजनेसमैन से मांगे दो करोड़ रंगदारी

दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने जयपुर के एक बिजनेसमैन को फोन करके दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. मामला 2023 का है जब बनी पार्क निवासी कपड़ा व्यवसाय को व्हाट्सएप कॉल पर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी दी थी. लेकिन उसके बाद कई बार व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

Advertisement

बिजनेसमैन ने बताया कि पहली बार जब गैंगस्टर का फोन आया तो उसने सीरियस नहीं लिया. लेकिन यह धमकी भरे कॉल बार-बार आने लगे और फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया तो डर गया. वहीं एक बार फिर रोहित गोदारा ने फोन किया तो मैं फोन चालू रखकर थाने पहुंचा. उस समय थाने पर एसएचओ और एसीपी दोनों मौजूद थे. गैंगस्टर से हुई बातचीत पुलिस अधिकारियों ने भी सुनी. इसके बाद पुलिस ने कहा कि यह फोन करने वाला रोहित गोदारा ही है. उसके बाद 17 जनवरी 2024 से दो पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए व्यापारी को आज भी पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है.

Advertisement

76 लाख का नोटिस देख उड़ गई नींद

बिजनेसमैन के नींद उस वक्त उड़ गई जब पुलिस ने उसे 76 लाख का बिल भेजा. उसने बताया कि 14 महीने बाद अब एडिशनल डीसीपी और (आसूचना एवं सुरक्षा) की ओर से सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने के बदले 76 लाख 17 हजार 264 रुपए का बिल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यह बिल सिक्योरिटी के लिए है. बिजनेसमैन का कहना है कि अगर मेरे पास पैसे होते तो मैं पुलिस से सुरक्षा क्यों मांगता. अगर सिक्योरिटी के चार्ज देने होते हैं तो पुलिस को यह पहले बताना चाहिए था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शादी की खुशी मौत से मातम में बदली... जब रिटायर्ड फौजी ससुर की बंदूक से चली गोली दामाद को लगी