Rajasthan: श्रीगंगानगर के व्यापारी से रोहित गोदारा ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, बेटे के पास आया धमकी भरा कॉल

Sri Ganganagar News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फोन करके श्रीगंगानगर जिले में फिरौती मांगने का यह तीसरा मामला है. लेकिन यह दूसरा केस है जिसमें शिकायकर्ता के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगागनर जिले में रहने वाले एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. मंगलवार दोपहर इस संबंध में थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है. व्यापारी का कहना है कि फिरौती के लिए बेटे के फोन पर धमकी भरी कॉल आई थी. धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस गैंग से संबंध रखने वाला रोहित गोदारा बताया था.

वॉट्सऐप पर आई कॉल

पीड़ित परिवार के अनुसार, गोदारा ने इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी है. जिस व्यापारी को फोन किया गया है, वो श्रीगंगानगर के सबसे बड़े व्यापारियों में से एक हैं. विजयनगर कस्बे में उनकी कॉटन की फैक्टरी है. रात करीब 10:30 जब उन्हें धमकी मिली तो फोन पर ही व्यापारी ने पुलिस को पूरी घटना बताई. इसके तुरंत बाद ही उनकी सुरक्षा में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

एसपी ने क्या कहा?

एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है. इस वक्त 2 पुलिस कांस्टेबल उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. हमने जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से कॉल आई थी, उसे ट्रेस किया जा रहा है.

Advertisement

इनसें भी मांगी गई फिरौती

लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान से भी फोन करके फिरौती मांगी गई थी. उस वक्त भी पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी और सदर थाने में मामला दर्ज कराके 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एक महिला व्यापारी को फोन करके 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात वाली तस्वीर पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने क्यों दी थी बधाई?