Rajasthan: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर कंफ्यूजन खत्म, आज से शुरू हुए एग्जाम; 20 दिसंबर तक होंगे पेपर

RPSC Exam: शेष परीक्षाएं 8 से 20 दिसंबर तक आयोजित होंगी. पहली पारी (पेपर-I) सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी (पेपर-II) दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RPSC Assistant Professor Recruitment Examination 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2025 आज (7 नवंबर) से शुरु हुई. पहले दिन 92 हजार 600 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसी के साथ परीक्षा को लेकर कंफ्यूजन भी दूर हो गया. शेष परीक्षाएं 8 से 20 दिसंबर तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होंगी. पहली पारी (पेपर-I) सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी (पेपर-II) दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. 8 दिसंबर को ऐच्छिक विषयों की परीक्षा की शुरुआत हिंदी पेपर से होगी. आयोग के अनुसार, ऐच्छिक विषयों की ज्यादातर परीक्षाएं जयपुर केंद्र पर आयोजित की जाएंगी. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी और व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है. परीक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण और नियत कार्यक्रम के अनुसार जारी है.

3 दिसंबर के आदेश के बाद मिली अनुमति

आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा स्थगन को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. 3 दिसंबर को एकलपीठ द्वारा जारी स्थगन आदेश के विरुद्ध आयोग की खंडपीठ में अपील स्वीकार कर ली गई, जिसके बाद परीक्षा नियत समय पर आयोजित करने की अनुमति दी गई. सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग पहले ही 92,600 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. प्रदेशभर के 298 परीक्षा केंद्रों पर आज राजस्थान सामान्य ज्ञान (पेपर-III) की परीक्षा आयोजित हुई.

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा 

अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच की गई. केंद्रों पर महिला अभ्यर्थियों को पतली चूड़ियों के अलावा कोई आभूषण पहनकर जाने की अनुमति नहीं थी. घड़ी, बेल्ट, हैंडबैग, धूप का चश्मा, हेयर पिन, ताबीज, टोपी, स्कार्फ और स्टॉल जैसी वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहीं. 

सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को केवल साधारण गर्म कपड़े और शूज पहनकर प्रवेश दिया गया. कॉलेज प्राचार्य मनोज बेरवाल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप ही एंट्री दी गई और व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रही.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पुलिसकर्मी का शव अज्ञात समझकर दफनाया, 15 दिन बाद कब्र से निकालकर राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार