Rajasthan Agriculture Officer: हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसके बाद उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन भी लिये गए थे. लेकिन अब कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के पदों में वृद्धि की गई है. इसके लिए आयोग की ओर से एक शुद्धि-पत्र जारी किया गया है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन के लिए नई तारीख का ऐलान भी किया गया है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी कर ऑनलाइन आवेदन पुनः आमंत्रित किए गए हैं. अब जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवदेन करने में चूक गए थे उनके पास आवेदन करने का दोबारा मौका मिला है.
कब से कब तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती में पदों की संख्या में वृद्धि करते हुए शुद्धि-पत्र जारी किया गया. इसके तहत अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर से 13 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे. वहीं रात 12 बजे के बाद आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. संशोधित वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचना के संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि-पत्र संख्या 15/2024-25 का देख सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इसे अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए.
कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए जारी शु्द्धि-पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करें
अब होगी करीब 40 पदों पर भर्ती
आयोग सचिव ने बताया कि वि.सं. 17/2023-24 दिनांक 28 फरवरी 2024 द्वारा कृषि विभाग के लिए कृषि अधिकारी के कुल 25 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे. विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप उक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र पुनः आमंत्रित किये गए हैं. यानी विभाग अब करीब 40 पदों पर भर्ती कर सकता है. हालांकि इसकी निश्चित संख्या आयोग द्वारा नहीं बताई गई है.
यह भी पढ़ेंः RPSC Jobs: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर जानकारी