Rajasthan New Vacancy: सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार जुलाई में सत्र 2024-25 का बजट पेश करेगी. इसके बाद नई भर्तियों की घोषणा होगी. यह भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से होंगी. विभागवार होने वाली नई भर्तियों और परीक्षा की प्रक्रिया तय होनी है.
अभ्यर्थियों को नई भर्तियों का इंतजार
अभ्यर्थियों को नई भर्तियों का खास इंतजार है. इसमें आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024, प्राध्यापक भर्ती स्कूल शिक्षा-वरिष्ठ अध्यापक भर्ती (माध्यमिक शिक्षा), कॉलेज शिक्षक भर्ती, प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा), चिकित्सा शिक्षा और अन्य भर्तियां शामिल हैं. मौजूदा भर्तियों और इंटरव्यू का कैलेंडर आयोग जारी कर चुका है.
2024 में अब तक 1394 भर्तियां हुईं
आयोग को 2024 जवनरी से मई तक 12 विभागों की 1394 पदों की भर्तियां मिली हैं. इनमें विधि रचनाकार, प्राध्यापक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रोग्रामर, लाइब्रेरियन, पीटीआई, सहायक अभियोजन अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी और अन्य विभागीय भर्तियां शामिल हैं.
अभी कलैंडर में यह परीक्षाएं (आयोग के अनुसार)
- संग्रहाध्यक्ष तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी : 19 जून
- सहायक अभियंता यांत्रिकी परीक्षा : 30 जून
- विधि रचनाकार परीक्षा : 14 जुलाई
- आरएएस मेंस-2023 : 20-21 जुलाई
- पुरालेखपाल, रसायनज्ञ सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येयता परीक्षा : 3 और 8 अगस्त
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा : 25 अगस्त
- सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा : 8 से 12 तथा 14-15 सितम्बर
- प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा : 27 अक्टूबर
- प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा : 17 से 21 नवम्बर
- वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा : 28 से 31 दिसम्बर
2025 में होंगी यह परीक्षाएं
- सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा : 19 जनवरी
- पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा : 16 फरवरी
- जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा : 23 मार्च
- कृषि अधिकारी परीक्षा : 20 अप्रेल को होगी
- शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा : 4 से 6 मई
- सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा (मुख्य) : 1 जून