विज्ञापन

RPSC RAS ​​Mains 2023 Result: RPSC RAS Mains 2023 का रिजल्ट जारी, जानें किस कैटगरी का कितना गया कट ऑफ

RPSC RAS ​​Mains 2023 Result Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मेन्स 2023 की परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. RPSC की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/results पर इसे चेक किया जा सकता है.

RPSC RAS ​​Mains 2023 Result: RPSC RAS Mains 2023 का रिजल्ट जारी, जानें किस कैटगरी का कितना गया कट ऑफ
RPSC RAS ​​Mains 2023 Result Released

RPSC RAS ​​Mains 2023 Result Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस मेन्स 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों का अब इंटरव्यू होगा. जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. आरपीएससी की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/results पर इसे चेक किया जा सकता है. इस परीक्षा परिणाम को आप यहां भी देख सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको रिजल्ट के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि RPSC आरएएस मेन्स 2023 की परीक्षा में किस कैटगरी के कटऑफ क्या गया है.

20-21 जुलाई को हुई थी परीक्षा

उल्लेखनीय हो कि आरपीएससी मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई को हुई थी. इसके 5 माह 15 दिन बाद ये रिजल्ट जारी किया गया है. इस रिजल्ट में आए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. इसके बाद आरपीएससी फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा. इस पूरे प्रोसेस में करीब 6 महीने का समय लगने की उम्मीद है. 

इससे पहले आरएएस 2021 का रिजल्ट 5 माह 9 दिन बाद घोषित किया था. इस बार उससे पहले यह रिजल्ट जारी किया गया है.

RPSC RAS की भर्ती प्रक्रिया

मालूम हो कि राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित आरएएस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश भर में अलग-अलग विभागों में एसडीएम, एसडीओ सहित अन्य पदों पर नियुक्त किया जाता है. इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों छात्र तैयारी करते हैं. 

5_6320825407276848190 by prabhanshuranjanprabhu on Scribd

RAS-2023 में 907 पदों पर निकली थी भर्ती

RAS-2023 के 907 पदों पर भर्ती के लिए 28 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. बाद में इसके पदों की संख्या बढ़ाकर 972 कर दी गई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 96 हजार से ज्यादा ने आवेदन किए थे. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया. इसमें 4 लाख 58 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: RPSC RAS ​​Mains 2023 Result के अलग-अलग कैटगरी का Cut Off इस प्रकार गया है.

मेंस के लिए 19 हजार 355 अभ्यर्थी हुए थे पास

प्री एग्जाम के बाद मॉडल आंसर-की जारी कर प्रश्नों पर आपत्तियां मांगी गई थी. फिर निर्धारित अवधि के दौरान मिले आयोग को कुल 2200 अभ्यर्थियों की आपत्तियां मिली थी. आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों से करवाने के बाद 5 प्रश्न विलोपित और 3 प्रश्नों के उत्तर बदले गए. 19 अक्टूबर 2023 को आरएएस प्री परीक्षा-2023 का परिणाम जारी किया गया. इसमें कुल 19 हजार 355 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के पास हुए थे.

20 और 21 जुलाई को हुआ था मेंस एग्जाम

इसके बाद 5 जिला मुख्यालयों के 71 परीक्षा केंद्रों पर 20 और 21 जुलाई को 5 जिला मुख्यालयों के 71 एग्जाम सेंटर पर आरएएस मेन्स-2023 (राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी) का आयोजन किया गया था. 19 हजार 355 कैंडिडेट्स में से 16 हजार 405 एग्जाम में शामिल हुए थे. वहीं 2950 अनुपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें - SI Paper Leak Case: SOG ने की थी भर्ती रद्द करने की अनुशंसा, RPSC पर बिना तैयारी परीक्षा आयोजन के आरोप - NDTV Exclusive

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close