RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2024 के परीक्षा केंद्र बदले, अभ्यर्थियों को नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के निर्देश

RPSC Senior Teacher Exam: शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यह बदलाव समय रहते किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RPSC ने वरिष्ठ अध्यापक की परीक्षा के कुछ केंद्रों में बदलाव किया है.

Rajasthan: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2024 के तहत समूह-ए के सामान्य ज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पारी में होगी, पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है.

जयपुर जिला मुख्यालय पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में से एक परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है.

यहां बदले गए परीक्षा केंद्र 

पहले यह परीक्षा केंद्र सनफ्लावर एकेडमी, नांगल मोड़, कुंडा, आमेर, जयपुर (फोन: 9828263336) निर्धारित था, जिसे अब बदलकर श्री बालाजी शिक्षा मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीली की तलै, आमेर, जयपुर (फोन: 9414779387) कर दिया गया है. यह बदलाव केवल उन परीक्षार्थियों पर लागू होगा जिनके रोल नंबर 1959591 से 1959998 तक हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसी के अनुसार समय पर नए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों.

असुविधा से बचाने के लिए हुआ बदलाव- RPSC 

शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यह बदलाव समय रहते किया गया है. विभाग का उद्देश्य है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सुचारू और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके और किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा दिवस पर कठिनाई का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें- SOG का बड़ा एक्शन, SI भर्ती परीक्षा 2021 में लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर परीक्षा पास करने वाला गिरफ्तार

Advertisement