RRB Recruitment Fraud: राजस्थान में पहले से ही कई परीक्षाओं में फर्जी नौकरी और डमी कैंडिडेट बैठा कर भर्ती करवाने का मामला सामने आ रहा है. अब एक नया मामला रेलवे भर्ती (RRB Recruitment) में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी पर फर्जी भर्ती करवाने का आरोप लगाया है. उसने खुद ही कहा है कि 15 लाख रुपये देकर डमी कैंडिडेट बिठाकर नौकरी लगवाई है. वहीं पति अब पत्नी को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.
यह मामला राजस्थान के कोटा जिले का है. कोटा में महिला रेलवे कर्मचारी पर उसके पति ने ही फर्जी तरीके से नौकरी लगवाने का आरोप लगाते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. पति की इस शिकायत के बाद विभाग ने महिला कर्मचारी को सस्पेंड भी किया था. लेकिन अब पति पूरे मामले में महिला को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.
पति क्यों कर रहा बर्खास्त करने की मांग
पति मनीष मीणा ने पत्नी सपना मीणा को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है. मनीष की पत्नी सपना मीणा सवाईमाधोपुर की रहने वाली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष मीणा ने कहा है मैंने ही जमीन के एवज में 15 लाख रुपये कर्ज लिए और इसी पैसे को देकर नौकरी लगवाई. लेकिन नौकरी लगते ही पत्नी सपना मीणा ने मुझे छोड़ दिया.
रेलवे भर्ती में कैसे किया गया था फर्जीवाड़ा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष मीणा ने बताया कि साल 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से ग्रुप-डी की भर्ती निकली थी. जिसमें उसकी पत्नी सपना मीणा ने ऑनलाइन आवेदन किया था. उसने आवेदन करते समय फोटो, साइन और फिंगर मिक्सिंग करके गड़बड़ की थी. आवेदन करने के बाद बोर्ड ने 2023 में परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें सपना मीणा ने अपने रिश्तेदार जो रेलवे का कर्मचारी है. उससे मिलीभगत करके 15 लाख रुपए में दूसरी लड़की को डमी कैंडिडेट (लक्ष्मी मीणा) के रूप में परीक्षा वेरिफिकेशन और मेडिकल भी करवाया.
पति मनीष मीणा ने फर्जीवाड़े से नौकरी पाने की शिकायत डीआरएम कोटा, भीमगंजमंडी थाना, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक और विजिलेंस को की थी. जिसके बाद उसकी पत्नी को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन बर्खास्त नहीं किया गया. इस पूरी गड़बड़ी में रेलवे की भी कई लोगों के शामिल होने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस पूरे मामले में कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन का कहना है कि सपना मीणा के खिलाफ शिकायत मिली थी वह फिलहाल सस्पेंड है. इस मामले में रेलवे की ओर से जांच चल रही है.
यह भी पढ़ेंः RRB में 32000 से भी अधिक पदों के लिए निकली भर्ती, राजस्थान के युवाओं के पास बड़ा मौका, आवेदन से पहले जानें सबकुछ