राजस्थान का यह शहर बना 'छावनी', मोहन भागवत के 2 दिवसीय दौरे से सरगर्मी तेज, ये है मिनट-टू-मिनट प्लान

22 जनवरी को डॉ. भागवत नागौर के छोटी खाटू पहुंचेंगे, जहां वे जैन संत आचार्य महाश्रमण के साथ 'मर्यादा महोत्सव' के मंच पर होंगे. इस मुलाकात में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RSS प्रमुख मोहन भागवत का किशनगढ़ दौरा: सुरक्षा के कड़े पहरे में 'मर्यादा महोत्सव' की तैयारी, जानें पूरा शेड्यूल (फाइल फोटो)
IANS

Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज अपने राजस्थान प्रवास (Rajasthan Visit) के दौरान किशनगढ़ (Kishangarh) पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर न केवल संघ के स्वयंसेवकों में उत्साह है, बल्कि प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है.

किशनगढ़ में रात्रि विश्राम और खास कार्यक्रम

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. भागवत 21 जनवरी की रात किशनगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे. उनके सिटी रोड स्थित आरएसएस कार्यालय पहुंचने की भी प्रबल संभावना है. किशनगढ़ से शुरू होने वाली यह यात्रा आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

22 जनवरी को नागौर में 'मर्यादा महोत्सव'

किशनगढ़ में समय बिताने के बाद, 22 जनवरी को सरसंघचालक नागौर के प्रवास पर रहेंगे. वहां छोटी खाटू में आयोजित होने वाले 'मर्यादा महोत्सव' में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस महोत्सव में जैन संत आचार्य महाश्रमण का सानिध्य प्राप्त होगा. यह एकदिवसीय संक्षिप्त दौरा होगा, जिसके बाद वे वापस जयपुर लौटेंगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, प्रशासन मुस्तैद

डॉ. भागवत को मिली Z+ सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिए पुलिस ने रूट और कार्यक्रम स्थलों पर रिहर्सल की है. जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय अस्पतालों की आपातकालीन सेवाओं की सघन जांच की है. उच्चस्तरीय दौरे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- परीक्षा में नंबर बढ़ाए, 38 OMR शीट बदली, भर्ती घोटाले में RSSB के टेक्निकल हेड समेत 5 गिरफ्तार