विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में RSS का कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं', खाचरियावास बोले- मुसलमान होता तो BJP चक्का जाम करवा देती

RSS Jaipur News: कांग्रेस का आरोप है कि यह लड़ाई हिंदू VS हिंदू है. इसलिए भाजपा सरकार ने मामले में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. जयपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, इसका यह ताजा उदाहरण है.

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में RSS का कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं', खाचरियावास बोले- मुसलमान होता तो BJP चक्का जाम करवा देती
प्रताप सिंह खाचरियावास.

Rajasthan RSS Attack: राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyavas) शुक्रवार रात चाकूबाजी की घटना में घायल हुए RSS कार्यकर्ताओं से मिलने जयपुर के SMS अस्पताल पहुंचे. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा का नाम लेते हुए पूछा कि राजस्थान की राजधानी में अगर RSS का कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं है तो कौन होगा? 

'सीएम को जमीन पर उतरकर देखना चाहिए'

खाचरियावास ने 'एक्स' पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'शांति से मंदिर में बैठकर धार्मिक कार्यक्रम करने वाला आरएसएस का कार्यकर्ता ही अगर राजधानी में सुरक्षित नहीं है तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जमीन पर उतरकर देखना चाहिए. मगर सीएम है कहां? हम तो उन्हें ढूंढ रहे हैं, मिल ही नहीं रहे. राजस्थान के मुख्यमंत्री राजस्थान में नहीं रहेंगे क्या? या फिर जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका में ही दौरे करते रहेंगे? राजस्थान में बीजेपी की यह सरकार आरएसएस ने बनाई है. राजस्थान की जनता ने पूरा इन्वेस्ट बीजेपी पर कर दिया है. लेकिन जयपुर में ही एक लैंड माफिया RSS के लोगों को चाकू मार देता है, और इन लोगों को पता ही नहीं होता है कि क्यों मारा.'

'मुसलमान होता तो BJP चक्का जाम करवा देती'

 'मैं कोई राजनीतिक फायदे के लिए नहीं कह रहा. लेकिन राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जिसे ठीक करना पड़ेगा. सरकार चलाने से चलती है. अगर यह सोचेंगे कि राम भरोसे सब हो जाएगा, तो बात समझ लें, रामजी की कृपा तो सबके ऊपर है. राम राज्य तब आता है जब आप ईमानदारी से अपना शासन करो. अपराधियों में डर पैदा होना चाहिए. यह डर पैदा तब होगा, जब RSS के कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. अगर यह हमला किसी मुस्लिम शख्स ने किया होता तो बीजेपी के विधायक-नेता सब मिलकर पूरे जयपुर में चक्का जाम करवा देते. मगर, वो हिंदू धर्म का ही है. मैं उनसे कहता हूं. हिंदू-मुस्लिम का चक्कर छोड़िए और कार्रवाई कीजिए. एक अपराधी, अपराधी ही होता है.'

'अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता'

 जयपुर की सड़कों पर सिर्फ माहौल ही बिगाड़ना है या कानून व्यवस्था को भी ठीक करना है? बीजेपी के लोग हो, कानून व्यवस्था ठीक करो. मैं जयपुर का बेटा हूं, यह मेरी भी जिम्मेदारी है. RSS वाले की चोट लगी है, उसे भी संभालेंगे, बीजेपी वाले के लगेगी उसे भी संभालेंगे, कांग्रेस वाले के लगेगी उसे भी संभालेंगे. अपराधी कोई भी होगी, कांग्रेस पार्टी शुरुआत से कार्रवाई करने की मांग उठा रही है. मैं सभी को कहता हूं कि अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता. घटना और अपराध के खिलाफ सबको खड़े होकर लड़ना पड़ेगा. आज सेंट्रल जेल से लोग धमकियां दे रहे हैं. महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दकी को मार दिया. अगर नेता ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो बचेगा कौन?

ये भी पढ़ें:- RSS के कार्यक्रम में चाकूबाजी करने वाला मुस्लिम नहीं, ACP बोले- 'नसीब' नाम के कारण हुआ कन्फ्यूजन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
SI Exam Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं? सीएम भजनलाल शर्मा कल ले सकते हैं फैसला
Rajasthan Politics: 'राजस्थान में RSS का कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं', खाचरियावास बोले- मुसलमान होता तो BJP चक्का जाम करवा देती
Rajasthan By election Chaurasi seat Bharat Adivasi Party declared Anil Katara as candidate
Next Article
Rajasthan By Election 2024: चौरासी सीट पर BAP उम्मीदवार का ऐलान, जानें राजकुमार रोत के बाद पार्टी ने किस पर लगाया दांव
Close