RSSB की फोर्थ ग्रेड परीक्षा खत्म, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कब आएगा रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया 4th class exam 21 लाख बच्चों से ज्यादा कर्मचारी चयन बोर्ड की महापरीक्षा थी. इस परीक्षा को 19 से 21 सितंबर तक 38 जिलों में आयोजित किया गया जहां 21.17 लाख कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RSSB Fourth Grade Exam Result

RSSB 4th Grade Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 53,749 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. बोर्ड ने 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच फोर्थ ग्रेड परीक्षा 6 पारियों में आयोजित की थी. इस परीक्षा में रिकॉर्ड 24 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन था. हालांकि परीक्षा में कुल 21 लाख 17 हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहें. यानी परीक्षा में 85.68 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई.

10वीं पास की भर्ती में बीटेक और MBA अभ्यर्थी

इस भर्ती परीक्षा में 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी. लेकिन लगभग 75 प्रतिशत अभ्यर्थी ओवर क्वालिफाइड नजर आए. आश्चर्य की बात यह है कि 10वीं पास की इस भर्ती परीक्षा में बीटेक, बीएड, एमबीए किए हुए अभ्यर्थी शामिल हुए. राजधानी जयपुर में एक बीटेक अभ्यर्थी तो स्मार्टवॉच से नकल करते भी पकड़ा गया है. वह अपने अंडरगारमेंट में स्मार्टवॉच रख कर ले गया था. बोर्ड ने इस बार भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों और कोचिंग संचालकों को पेपर एनालिसिस ना करने के लिए सख्त आदेश दिए थे.

38 जिलों में परीक्षा सभी का सहयोग

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 4th class exam 21 लाख बच्चों से ज्यादा कर्मचारी चयन बोर्ड की महापरीक्षा थी. परीक्षा सफलता पूर्ण संपन्न हुई जिसमें बोर्ड के अलावा 55 हजार जिला प्रशासन कर्मचारियों, राज पुलिस, रोडवेज, पोस्ट ऑफिस विभाग, DOIT ने अपना योगदान किया, उन्होंने एक टीम की तरह काम किया. सभी को बोर्ड की तरफ से सहृदय आभार. 

उन्होंने आगे कहा, चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई, इस परीक्षा को 19 से 21 सितंबर तक 38 जिलों में आयोजित किया गया. 85.9% यानी 21.17 लाख कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी. बेहद संतोषजनक उपस्थिति थी. कैंडिडेट्स ने अच्छे अनुशासन और पूर्ण सहयोग का उदाहरण पेश किया जो काबिले तारीफ है.

Advertisement

कब आ सकता है रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के रिजल्ट जारी करने के बारे में भी जानकारी दी है. एक्स पर एक यूजर के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का रिजल्ट पटवारी भर्ती के बाद और हो सका तो वीडीओ के भी बाद जारी हो. देखते हैं क्या प्रोग्रेस रहती है इन सभी भर्तियों की. दरअसल यूजर ने बोर्ड अध्यक्ष से निवेदन करते हुए कहा कि 4th Grade का रिजल्ट सबसे आखिरी में निकले जिससे पुलिस, पटवारी, VDO वाले जो जॉब लगे वो सीट खराब नहीं होगी.

बता दें कि वीडीओ का एग्जाम 2 नवम्बर 2025 को है, तो संभवतया भर्ती का रिजल्ट नवंबर में आ सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: कंपनी ने किसानों को बताया ग्वार का बीज, मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे खेत तो निकला मक्का