RSSB ने जारी किये सख्त निर्देश, परीक्षा केंद्र पर नहीं उतारे जाएंगे कड़ा-कृपाण और मंगलसूत्र

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी संदिग्ध अभ्यर्थी की इनरवियर तक की जांच की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RSSB Patwari Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा 17 अगस्त को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत अब परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की जांच के दौरान कड़ा-कृपाण और मंगलसूत्र नहीं उतारे जाएंगे. बोर्ड ने 17 अगस्त को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों को लेकर अब परीक्षार्थियों को कड़ा, कृपाण, पगड़ी और मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी. लेकिन इनके साथ तीन चरण की कड़ी जांच अनिवार्य होगी.

संदिग्ध अभ्यर्थी की इनरवियर तक की जांच

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी संदिग्ध अभ्यर्थी की इनरवियर तक की जांच की जा सकती है ताकि ब्लूटूथ डिवाइस या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए नकल की संभावना खत्म की जा सके. अगर किसी अभ्यर्थी के पास ब्लूटूथ या संदिग्ध वस्तु पाई जाती है तो उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

मेटल बटन वाले कपड़ों से बचें

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार, पूरी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट पहनने की अनुमति पहले से ही लागू है. अभ्यर्थियों को जींस या मेटल बटन वाले कपड़ों से बचने की सलाह दी गई है ताकि मेटल डिटेक्टर से जांच में कोई बाधा न आए.

Advertisement

बोर्ड ने यह भी कहा है कि इन नियमों की जानकारी हर परीक्षार्थी तक समय रहते पहुंचाई जाएगी ताकि परीक्षा के दिन किसी को अनावश्यक परेशानी न हो. इस बार 3705 पदों के लिए होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त निगरानी की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Patwari Exam: 6 लाख अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज का तोहफा, 5-दिन रहेगा फ्री सफर

Topics mentioned in this article