Rajasthan Tour Package: बिना प्लानिंग की टेंशन, शाही सफर का मजा, RTDC के साथ 8 दिन में देखें असली राजस्थान

Rajasthan Tourism: राजस्थान की विरासत राजस्थान की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को अनुभव करने के लिए RTDC ने एक विशेष डेजर्ट सर्किट पैकेज लॉन्च किया है. इसके तहत 7 रातों और 8 दिनों की यात्रा में पर्यटकों को प्रदेश के 5 प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक शहरों की सैर कराई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के रेतीले धोरे
Instagram

Rajasthan Desert Tour Packages: राजस्थान की अनोखी संस्कृति, सुनहरे रेत के टीले और गौरवशाली इतिहास को करीब से महसूस करने का सपना अब सच होने जा रहा है वो भी बिना प्लानिंग के . राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने पर्यटकों के लिए एक विशेष'डेजर्ट सर्किट पैकेज' (Desert Circuit Package) पेश किया है. यह पैकेज उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो बिना प्लानिंग  के कम समय में राजस्थान के शाही सफर में मरुधरा के राजसी ठाठ-बाट, प्राचीन किलों और डूबते सूरज के बीच सुनहली रेता को देखने का मचा लेना चाहते हैं.

7 रातें और 8 दिन शाही सफर का मजा

RTDC का 7 रात और 8 दिन का यह विशेष पैकेज राजस्थान की शाही आन-बान और शान देखने को मिलेगी. यह सफर जयपुर से शुरू होकर बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर के किलों, महलों और रेगिस्तानी धोरों से गुजरती हुई पुष्कर-अजमेर के आध्यात्मिक केंद्रों तक पहुंचेगी. इस क्लासिक टूर में पर्यटकों को राजस्थान की ऐतिहासिक वास्तुकला, ऊंट की सवारी, सांस्कृतिक धरोहर और प्रमुख धार्मिक स्थलों को करीब से देखने का मौका मिलता है, जिसका समापन जयपुर वापसी के साथ होता है.

कितना है किराया 

राजस्थान की इस शाही विरासत का अनुभव आप बेहद किफायती दर पर कर सकते हैं. RTDC के इस विशेष टूर पैकेज का कुल किराया दो व्यक्तियों के लिए मात्र 43,000 रुपये तय किया गया है.

Advertisement

कैसे करें बुकिंग?

अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में राजस्थान की सुनहरी रेत और शाही विरासत के बीच समय बिताना चाहते हैं, तो इस पैकेज की विस्तृत जानकारी, किराए और बुकिंग के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की आधिकारिक वेबसाइट https://rtdc.tourism.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें; सांवरिया सेठ के दरबार में जल्द चढ़ेगी 40 हजार की चांदी से बनी ट्रैक्टर-ट्रॉली, कारीगरी देख हर कोई हैरान

Advertisement