RTE Admission 2025: प्राइवेट स्‍कूलों में RTE के तहत होने वाले एडम‍िशन पर बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगा दाख‍िला  

RTE Admission 2025: राजस्‍थान में प‍िछले साल अप्रैल के अंत में RTE के तहत स्‍कूलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस बार पहले शुरू होने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RTE Admission 2025: राजस्‍थान में शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत न‍िजी स्‍कूलों में होने वाले एडम‍िशन की प्रक्रिया इसी सप्‍ताह से शुरू हो सकती है. बस सरकार से हर‍ी झंडी म‍िलने का इंतजार है. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, श‍िक्षा व‍िभाग ने सत्र 2025-26 में RTE के तहत न‍िजी स्‍कूलों में एडम‍िशन की गाइडलाइन तैयार कर ली है. न‍ियम में कोई बदलाव नहीं क‍िया है. प‍िछले सत्र की तरह ही स्‍कूलों में दाख‍िले होंगे. इस बार करीब डेढ़ महीने पहले प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है. 

जानें क‍िन्हें म‍िलता है एडम‍िशन 

जिनकी आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है, उनके बच्‍चों को आरटीई के तहत प्राइवेट स्‍कूलों में एडम‍िशन म‍िलता है. इसके अलावा एससी, एसटी, अनाथ बालक, एचआईवी या कैंसर से प्रभाव‍ित बच्‍चे, न‍िशक्‍त, बीपीएल पर‍िवार के बच्‍चों को इसका लाभ म‍िलता है. इनकी पढ़ाई फ्री में होती है. 

Advertisement

दो कक्षाओं में हो सकेंगे एडम‍िशन    

दो कक्षाओं में एडम‍िशन हो सकेंगे. नर्सरी कक्षा और पहली कक्षा में ही एडम‍िशन होते हैं. नर्सरी कक्षा में एडम‍िशन लेने वाले बच्‍चों की उम्र  3-4 साल और पहली कक्षा में एडम‍िशन लेने वाले बच्‍चों की उम्र 6-7 साल के बीच होनी चाह‍िए. 4 और 6 साल के बीच की आयु के बच्‍चे एडम‍िशन के ल‍िए आवेदन नहीं कर सकेंगे. 

Advertisement

आरटीई के तहत 25% बच्‍चों को फ्री में श‍िक्षा 

आरटीई के तहत न‍िजी स्‍कूलों में 25% छात्र-छात्राओं को फ्री में श‍िक्षा दी जाती है. एक बार एडम‍िशन हो जाने के बाद 12वीं तक बच्‍चों को फ्री में श‍िक्षा दी जाती है. इसकी फीस सरकार स्‍कूल को देती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, अब एक क्लिक में मिलेंगी ये सुविधाएं