Rajasthan: ट्रेन का रूट बदले जाने पर चौमूं रेलवे स्टेशन पर हंगामा, पटरी पर बैठे रहे यात्री; पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

Railway News: ट्रेन को फुलेरा होते हुए रूट किया गया था. जिसके बाद चौमूं स्थित रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हो गया.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Protest against train Route Changed: ट्रेन का रूट बदलने से चौमूं रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन का रूट बदले जाने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पटरियों पर बैठकर विरोध- प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों से समझाइश कर मामला शांत कराया. जयपुर जाने वाली ट्रेन का रूट बदलने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा था. इस ट्रेन को फुलेरा होते हुए रूट किया गया था. जिसके बाद चौमूं स्थित रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हो गया.  

गोविंदगढ़ और, चौमूं के रेलयात्रियों को हुई परेशानी 

दरअसल, आज (17 मार्च) ट्रेन रींगस से जयपुर जा रही थी. ट्रेन का रूट बदलने के चलते इसे फुलेरा रेलवे स्टेशन की तरफ कर दिया गया. इससे यात्री आक्रोश हो गए. गुस्साए यात्रियों ने पटरियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाइश करने लगे. इस दौरान यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की. हालांकि अधिकारियों ने किसी तरह से मामला शांत कराया. 

रेलवे प्रशासन पर लगाए मनमानी के आरोप

जानकारी के मुताबिक रींगस से जयपुर जाने वाली ट्रेन अब चौमूं के बजाय फुलेरा होते हुए गुजरेगी. इस बदलाव से गोविंदगढ़ और चौमूं के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों ने अचानक हुए इस बदलाव को गलत बताया और रेलवे प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया. 

यात्रियों की शिकायत- पहले नहीं दी गई बदलाव की सूचना

प्रदर्शन कर रहे यात्रियों का कहना था कि उन्हें रूट परिवर्तन की सूचना नहीं दी गई, जिससे कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किल हुई. रेलयात्रियों के मुताबिक, गोविंदगढ़, चौमू व आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण कामकाज के हिसाब से जयपुर जाने के लिए रेल का उपयोग करते हैं. खासतौर पर नौकरीपेशा और छात्र वर्ग को इस बदलाव से अधिक परेशानी हो रही है. उन्होंने रूट परिवर्तन के निर्णय को बदलने की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः करीब 70 फीट गहरे कुएं में गिरी बिल्ली का रेस्क्यू, 2 दिन तक फंसी रही, 10 मिनट में निकाला बाहर