डूंगरपुर के सागवाड़ा में भाजपा में घमासान, बीजेपी के 19 पदाध‍िकार‍ियों ने द‍िया इस्‍तीफा

सागवाड़ा नगरपालिका का नया भवन पुरानी जगह पर ही बनवाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता ने सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा से भी मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो.

डूंगरपुर जिले के सागवाडा में भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. सागवाडा में नगरपालिका भवन को पुरानी जगह पर बनाने की मांग को लेकर पार्टी से त्यागपत्र देने वालों की लाइन लगी हुई है. नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व महामंत्री सहित 19 लोगों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को त्यागपत्र सौंप दिया.

नरेंद्र खोडनिया को किया था निलंबित 

राज्य सरकार ने सागवाडा नगरपालिका के भवन को नियम विरुद्ध गिराने के मामले में सागवाडा नगरपालिका के कांग्रेस से अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया को पद का दुरुपयोग करने के आरोप में पद से निलंबित किया था. इसके बाद सरकार ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल पार्षद आशीष गांधी को पालिका के अध्यक्ष पद पर बैठाया था. पद संभालने के बाद भाजपा के पार्षद और नेता पालिका का भवन पुरानी जगह पर भी बनाने की मांग कर रहे हैं.

बीजेपी पार्षदों और पदाधिकारियों में असंतोष 

आशीष गांधी ने पालिका का नया भवन दूसरी बनाने जा रहे हैं, जिसको लेकर भाजपा पार्षदों और पदाधिकारियों में असंतोष बना हुआ है. इसी के चलते पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष कुतुबुद्दीन कोठी और नगर मंडल के पूर्व महामंत्री नीरज पंचाल ने अपने इस्तीफे भाजपा जिला अध्यक्ष को सौप दिए थे. भाजपा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए.

बीजेपी के पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया 

इसके बाद अन्य पदाधिकारियों ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे द‍िया. नाराज भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पालिका अध्यक्ष जहां नया भवन बनवाने जा रहा है, वहां पर कई रसूख रखने वाले लोगों की भी जमीन है. ऐसे में उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए पालिका भवन को पुरानी जगह नहीं बनाकर दूसरी जमीन पर बनाया जा रहा है.

Advertisement

इन्होंने भेजे अपने इस्तीफे

  1. श्रद्धा पंचाल पार्षद
  2. नरेंद्र गोवाडिया नगर उपाध्यक्ष
  3. लक्षराज शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष
  4. विपुल पंचाल बूथ अध्यक्ष
  5. फखरुद्दीन घीवाला बूथ अध्यक्ष
  6. जितेन्द्र सोमपुरा बूथ अध्यक्ष
  7. मोहम्मद इरफ़ान पूर्व बूथ अध्यक्ष
  8. हाशिम शेख पूर्व बूथ अध्यक्ष
  9. तारीख शेख पूर्व अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा
  10. निकुंज शाह बुथ अध्यक्ष
  11. अभिषेक भोई बूथ सदस्य
  12. सरस्वती खटीक बूथ सदस्य
  13. हर्षित पंचाल बूथ सदस्य
  14. कमलेश मोची बूथ सदस्य
  15. विजय दर्जी बूथ सदस्य
  16. आतिश पंचाल बूथ सदस्य
  17. हबीब पीठ बूथ सदस्य
  18. साकिना कोठी बूथ सदस्य
  19. स्वेता शाह पुर्व पार्षद

विधायक को भी बताई पीड़ा

बीजेपी के पदाध‍िकार‍ियों ने सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा से भी मुलाकात की. अपनी पीड़ा बताई. कार्यकर्ताओ ने विधायक से उनकी मांग के समर्थन में पैरवी करने की मांग की, जिस पर विधायक ने संगठन से बात करने आश्वासन दिया.

ये बोले भाजपा जिला अध्यक्ष

भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दिए जा रहे इस्तीफा पर जब भाजपा जिला अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा क‍ि कोई गंभीर बात नहीं है. पालिका भवन बनाने को लेकर नाराजगी है, लेकिन भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए पालिका भवन पुरानी जगह बनाना ठीक नहीं रहेगा. जिसके चलते उसे निजी बस स्टैंड के पास हाल ही में कड़ाना की ओर से आवंटित भूमि पर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. नाराज कार्यकर्ताओं को बैठकर समझाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांस्‍टेबल की मौत के बाद सदमे में पत्‍नी ने पिया टॉयलेट क्लीनर, हालत गंभीर