Rajasthan News: भरतपुर के रहने वाले पैरालंपिक शूटर 19 वर्षीय रुद्रांश खंडेलवाल ने पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है. रुद्रांश का नाम इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई हैं. वह अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले भरतपुर के पहले खिलाड़ी होंगे. रुद्रांश ने अपने खेल करियर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. पेरिस पैरालंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए कुल 24 खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की गई है, जिसमें रुद्रांश सबसे युवा खिलाड़ी है.
खेल मंत्रालय को रुद्रांश खंडेलवाल का नाम भेजा गया, जिसके बाद अर्जुन अवार्ड के लिए रुद्रांश का नाम शामिल किया गया है. वहीं रुद्रांश को टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिल चुका है. माना जा रहा है कि अब रुद्रांश को अर्जुन अवार्ड भी मिलेगा.
संघर्ष से भरा है रुद्रांश का करियर
सिर्फ 8 साल की उम्र में एक हादसे में एक पैर गंवाने वाले युवा पैरा शूटर रुद्रांश खंडेलवाल के करियर की कहानी संघर्ष और उपलब्धियों से भरी हुई है. चार बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले रुद्रांश 2023 में 50 मीटर शूटिंग इवेंट में नंबर वन भी रहे और सबसे युवा एशियन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. नियमानुसार अर्जुन अवॉर्ड चार साल के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और खिलाड़ियों के योगदान के आधार पर दिया जाता है. लेकिन रुद्रांश को अभी केवल तीन साल का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है, फिर भी उनका नाम सिफारिश के लिए भेजा गया. इसका कारण है कि उन्होंने तीन साल में इतने मेडल जीते जितने अन्य खिलाड़ियों ने चार साल में नहीं जीते.
खेल मंत्रालय करेगी अंतिम फैसला
नई दिल्ली में आयोजित चयन समिति की बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष गगन नारंग, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम एम सोमाया ने नामों की सिफारिश की. समिति अवॉर्ड के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश करती है, उन्हें ही अवॉर्ड देने का प्रस्ताव होता है. हालांकि इस पर आखिरी फैसला सरकार और खेल मंत्रालय लेते हैं. सूची में किसी नाम को जोड़ना या हटाना जरूरी लगता है, तो कर सकते हैं.
रुद्रांश के पास 25 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मेडल
रुद्रांश के पास 25 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मेडल हैं इस आधार पर उनका चयन किया गया है. रुद्रांश ने 10 मेडलों में 6 गोल्ड और 4 सिल्वर शामिल हैं. एशियन गेम्स 2023 में 2 सिल्वर, लीमा वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप 2 सिल्वर और ओसिजेक शूटिंग वर्ल्डकप 2023, न्यू दिल्ली वर्ल्डकप 2024 और चांगवोन वर्ल्डकप 2025 में 2-2 गोल्ड जीते हैं.
यह भी पढ़ेंः दौसा में नेशनल हाईवे पर ट्रेलर ने फौजी को कुचला, भारतीय सेना के सूबेदार की दर्दनाक मौत