Sawan Somwar 2024: सावन में इस बार अद्भुत संयोग, इस मंत्र के जाप से दूर होंगे सारे दुख

Sawan Somwar 2024: सावन का पहला सोमवार आज (22 जुलाई) से शुरू हो रहा है.  इस बार सावन में 5 सोमवार होंगे. 19 अगस्त को अंतिम सोमवार पड़ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते भक्त.

Sawan Somwar 2024: सावन में इस बार अद्भुत संयोग बन रहा है. सावन महीने में पांच सोमवार व्रत होंगे, और चार मंगला गौरी व्रत होंगे. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस समय मंत्र जप का भी बहुत महत्व होता है. 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जप करने से सभी तरह के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.  

इस बार 29 दिन का सावन महीना  

शिव भगवान को यदि प्रसन्न करना है तो सावन माह में पूरे विधि विधान के साथ उनकी पूजा जरूर करनी चाहिए. इस साल सावन का महीना 29 दिन का है. सावन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि, प्रीति योग और आयुष्मान योग में हुई है. 

फूल, चंदन और बेलपत्र से करें जलाभिषेक 

गंगाजल, फूल, चंदन, बेलपत्र, भांग, धतूरा के साथ भगवान शिव को जलाभिषेक करने मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा गाय का घी, कपूर, रक्षासूत्र, वस्त्र, यज्ञोपवीत, इत्र, लौंग, इलायची, केसर, पान, सुपारी आदि की आवश्यकता पड़ती है. शिव चालीसा, शिव आरती और सोमवार व्रत कथा की पुस्तक की जरूरत होगी. 

शिव मंदिर में जाकर करें जलाभिषेक  

सुबह स्नान करने के बाद शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें. घर से नंगे पैर जाएं. लोटे में जल लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है. शिवलिंग के सामने खड़े होकर 108 बार मंत्र का जाप करें. दिन में केवल फलाहार करें. सायंकाल में भगवान शिव का फिर से जाप करें. 
 

Advertisement
Topics mentioned in this article