Sachin Pilot: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 'वोट चोरी' का मुद्दा उठा रही है. राहुल गांधी के दावे के बाद यह मुद्दा पूरे देश में गरमाया हुआ है. जबकि चुनाव आयोग से जांच और जनता को संतुष्ट करने की मांग की जा रही है. वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाया है. सचिन पायलट ने मंगलवार (2 सितंबर) को जैसलमेर में बयान देते हुए कहा कि जयपुर ग्रामीण सीट भी महज 1500-1600 वोटों से जीती गई थी और तब भी गड़बड़ियों के आरोप लगे थे. अब जब तथ्य सामने आ रहे हैं तो मैं बस इतना ही कहूंगा, कहीं भी शंका किसी एक व्यक्ति को भी हो तो, यह चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इसकी जांच करें और पूर्णतः लोगों को संतुष्ट करें.
सचिन पायलट ने यह भी कहा कि हम बिना तथ्य के आरोप नहीं लगाना चाहते, लेकिन जहां गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं वहां चुनाव आयोग को जनता को संतुष्ट करना चाहिए.
राहुल गांधी बम फोड़ेंगे इंतजार करना चाहिए- पायलट
पायलट का कहना है कि राजस्थान में भी चुनाव प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए.उन्होंने चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा कि आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इन शंकाओं को दूर करें और निष्पक्ष जांच करवाए. हमारी
पार्टी राजस्थान की अलग अलग सीटों का अध्ययन कर रही है और इस पर जल्द ही राहुल गांधी बड़ा खुलासा करेंगे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले ही अपने भाषण में कह चुके हैं कि वे बम फोड़ेंगे, इसलिए सबको इंतजार करना चाहिए.
राजस्थान में लाखों लोग हो जाएंगे बेरोजगार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के मामले को लेकर पायलट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिससे राजस्थान के लाखों लोग, जो हैंडलुम का काम करते हैं वह बेरोजगार हो जाएंगे.राज्य सरकार और केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से राहत पैकेज देना चाहिए, उस ओर तो सरकार का ध्यान नहीं है. यह धर्म का चोला ओढ़कर लोगों को भ्रमित करके कभी संसोधन ले आओ, कभी कानून ले आओ, कभी धमकी दो, कभी आरक्षण की बात करो, कभी संविधान को बदलने की बात करो, इससे लोगों को डराकर भ्रमित रखना चाहते है. लेकिन जनता बड़ी समझदार हो चुकी है, पढ़े लिखे लोग अब जानते है उनका भविष्य अगर है तो बीजेपी से दूर होने में है.
यह भी पढ़ेंः SI भर्ती रद्द होने पर युवाओं का छलका दर्द, बोले- लगी नौकरी छोड़ा... अब बन गया धोबी का कुत्ता