Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर का आसमान मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर सतरंगी पतंगों से गुलजार रहता है, लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग होने वाला है. इस बार छतों पर सिर्फ 'वो काटा' की गूंज नहीं होगी, बल्कि राजनीति के 'पेच' भी लड़ते नजर आने वाले हैं. कांग्रेस के दो दिग्गज चेहरों, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थकों ने इस बार पतंगों को ही अपना शक्ति प्रदर्शन का जरिया बना लिया है.
'चौथी बार गहलोत सरकार' बनाम 'नशा मुक्ति पायलट'
आसमान में इस बार एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुस्कुराती तस्वीर वाली पतंगें गोते लगाएंगी, जिस पर 'चौथी बार गहलोत सरकार' का बुलंद नारा लिखा है. वहीं दूसरी तरफ, सचिन पायलट के समर्थकों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. पायलट की तस्वीर वाली पतंगों के जरिए युवाओं को 'नशा छोड़ो अभियान' से जोड़ा जा रहा है. यानी एक तरफ संगठनात्मक एकजुटता का संदेश है, तो दूसरी तरफ सामाजिक सरोकार की 'पेच'.
Photo Credit: NDTV Reporter
कार्यकर्ताओं का जोश, पतंगों से संदेश
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेड़ी और पायलट समर्थकों ने जहां पायलट की पतंगों के जरिए युवाओं में पैठ बनाने की तैयारी की है, वहीं गहलोत समर्थकों ने 'जादूगर' के चेहरे वाली पतंगों से यह साफ कर दिया है कि वे अभी भी मैदान में डटे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मकर संक्रांति जयपुर का सबसे बड़ा पर्व है और अपनी राजनीतिक भावना को जनता तक पहुंचाने के लिए इससे बड़ा मंच कोई और नहीं हो सकता.
पूरे देश की नजर जयपुर की छतों पर
जयपुर की पतंगबाजी वैसे भी देशभर में मशहूर है, लेकिन इस बार का 'पॉलिटिकल ट्विस्ट' इसे और भी रोमांचक बना रहा है. परकोटे (Jaipur Parkota) की तंग गलियों से लेकर वैशाली नगर (Vaishali Nagar) की बड़ी छतों तक, हर जगह गहलोत और पायलट की पतंगें आपस में मुकाबला करती नजर आने वाली हैं. लोग उत्सुक हैं कि इस 'हवाई जंग' में किसकी पतंग ज्यादा ऊंची उड़ान भरेगी और किसके पेच ज्यादा टिकेंगे.
ये भी पढ़ें:- खिचड़ी की खुशबू, तिल-गुड़ की मिठास और पतंगों की उड़ान के साथ अपनों को कहें 'हैप्पी मकर संक्रांति'
LIVE TV देखें