झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर नरेश मीणा का अनशन लगातार जारी है. जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज (23 सितंबर) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने नरेश मीणा से फोन पर बात कर उनकी हाल पूछा. नरेश मीणा ने सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले हनुमान बेनीवाल और प्रताप सिंह जैसे नेताओं ने भी नरेश मीणा से मिलकर उनका हालचाल जाना. SMS अस्पताल में नरेश मीणा का उपचार चल रहा है, और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
गहलोत ने की अनशन खत्म करने की अपील
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंंने लिखा, "नरेश मीणा पिछले 11 दिन से अनशन पर हैं. उनकी भावना अच्छी है कि वह झालावाड़ में स्कूल गिरने से मारे गए बच्चों के परिजनों को अधिक मुआवजा दिलाना चाहते हैं, लेकिन मुझे पता चला कि लम्बे समय तक अनशन जारी रखने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. नरेश मीणा जनहित के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में हस्तक्षेप कर अनशन तुड़वाने का प्रयास करना चाहिए. मैं नरेश मीणा से भी अपील करता हूं कि आप अपना अनशन समाप्त करें, आपकी भावना जनता तक पहुंच गई है."
7 बच्चों की हुई थी मौत
झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. 25 अधिक बच्चे घायल हो गए थे. हादसे के समय 60 अधिक बच्चे थे. हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भरतपुर पहुंचे थे. उन्होंने हादसे की जिम्मेदारी खुद ली थी. जांच के बाद DEO समेत 6 अधिकारी-कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया था. सरकार ने प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को 13 लाख रुपये की सहायता दी. मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को संविदा के माध्यम से चिकित्सा विभाग में नौकरी साथ ही जनप्रतिनिधियों की ओर से गांव में 1 करोड़ 85 लाख रुपये के विकास कार्य शुरू किए गए हैं.
घायल बच्चों को मिली थी मदद
11 गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों और उनके परिजनों को 1 लाख 36 हजार रुपये और 10 साधारण घायल विद्यार्थियों को 75 हजार 400 रुपये की सहायता दी गई है. इसके साथ ही 11 परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन, एक-एक कैटल शेड, शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, खिलौने और ट्रैक सूट भी वितरित किए गए हैं.
नरेश मीणा 50 लाख मुआवजा देने की कर रहे मांग
इसके बाद नरेश मीणा मृतक बच्चों के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए अनशन शुरू कर दिया. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. इस मांग को लेकर मौन व्रत शुरू कर दिया था. कुछ दिन बाद उनकी तबियत खराब हुई तो उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के कृषि वैज्ञानिक खेती देखने आ रहे राजस्थान, ऑर्गेनिक खेती बनी मिसाल