Rajasthan Politics: यह साधारण आतंकी घटना नहीं... सचिन पायलट का पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान, वाजपेयी सरकार की दिलाई याद

सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार को अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करते हुए इस हमले का सटीक और कड़ा जवाब देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष इस कठिन समय में सरकार और देश के साथ खड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन पायलट ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज के परिजन से की मुलाकात

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह आतंकी हमले के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राजनीतिक दल भी सरकार के एकजुटता दिखाते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह हमला कोई सामान्य आतंकी घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे बहुत गहरी साजिश और स्पष्ट मंसूबे हैं. भारत सरकार को इस घटना का मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए और पूरे देश की भावना भी यही है कि अब निर्णायक कदम उठाए जाएं.

नीरज के परिजनों से की मुलाकात

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि आज हम सब एक परिवार के सदस्य के तौर पर यहाँ इकट्ठा हुए हैं. एक 32 साल के नौजवान को हमने खोया है. इस हमले का जवाब देना जरूरी है क्योंकि यह कोई आम आतंकी घटना नहीं है. जिस ढंग से इस हमले को अंजाम दिया गया है, उससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे सोची-समझी साजिश थी.

Advertisement

पायलट ने कहा सरकार को चाहिए कि वह इस चुनौती का समय पर सही तरीके से जवाब दे. देश में इस समय पक्ष और विपक्ष के बीच कोई मतभेद नहीं है. जब देश पर हमला होता है, तो हम सब एकजुट होते हैं. कांग्रेस महासचिव ने याद दिलाया कि जब वाजपेयी सरकार के समय भारत पर हमला हुआ था, तब तत्कालीन विपक्ष की नेता सोनिया गांधी ने संसद में खड़े होकर सरकार को पूरा समर्थन दिया था.

Advertisement

'बयानबाजी नहीं, ठोस कार्रवाई हो'

उन्होंने कहा हमने उस समय भी एकता दिखाई थी और आज भी हम वही भावना दोहरा रहे हैं. देश पर हमला हुआ है, हमारी एकजुटता ही हमारा सबसे बड़ा जवाब है. अब वक्त आ गया है कि सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

सचिन पायलट ने कहा कि इस आतंकी हमले का जवाब सिर्फ बयानबाजी से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से दिया जाए. भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष इस कठिन समय में सरकार और देश के साथ खड़ा है. हम राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखते हुए एक स्वर में इस हमले का जवाब देने की बात कर रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ बीजेपी का बड़ा एक्शन, जूली के मंदिर दर्शन के बाद गंगाजल छिड़कने पर भाजपा से निकाला