Congress: कांग्रेस नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उदयपुर स्थित डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह राजसमंद के लिए रवाना हुए. डबोक एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) पर भी राय रखी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता विकल्प के रूप में कांग्रेस पार्टी को ही देख रही है और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास के कार्यों को याद कर रही है. इस दौरान उन्होंने अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा कि पार्टी में हर कार्यकर्ता की अलग-अलग भूमिका है. मेरा राजस्थान से गहरा नाता है और मुझे छत्तीसगढ़ की भी जिम्मेदारी दी गई.
कांग्रेस नेता ने आप और बीजेपी को जमकर घेरा
पायलट ने कहा कि दिल्ली की जनता ने राज्य में आम आदमी पार्टी और केंद्र में बीजेपी को कई मौके दिए. लेकिन पिछले 12 साल में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के वर्चस्व की लड़ाई में जनता पीस रही हैं.कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है. हम लोगों ने जनता को कुछ गारंटी दी हैं. दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में जो विकास हुआ था, दिल्ली में जनता आज उसको याद कर रही है. हम दिल्ली में मजबूती से लड़ेगे और कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन यहां अच्छा रहेगा.
इंडिया गठबंधन पहले भी मजबूत था, आज भी मजबूत- पायलट
वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर लगातार चल रही अटकलों पर बात भी की. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की शुरुआत हुई तो राहुल गांधी और खड़गे, सभी दलों को लोकसभा चुनाव में साथ लेकर आए थे. इसके चलते लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम भी आए. NDA के साथ मुकाबला करने के लिए लिए इंडिया गठबन्धन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है.
यह भी पढ़ेंः "सचिन पायलट के खिलाफ गहलोत ने किया था बड़ा षड़यंत्र", लोकेश शर्मा के इस बयान से गरमाई सियासत!