Rajasthan Budget 2024: ''बजट सिर्फ खानापूर्ति, हमारी सरकार की घोषणाओं को नहीं किया पूरा'' राजस्थान सरकार के बजट पर बोले सचिन पायलट

पायलट ने कहा कि अभी जो नई नौकरियों की बात हुई। 6 महीने सरकार हो हुए हैं. हमारी सरकार जो नौकरियां देकर गई थी वो भी अभी तक लागू नहीं हो पाई है. मुझे लगता है कि बजट का कोई खास असर नहीं पड़ने वाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बजट भाषण के बाद मीडिया से बात करते सचिन पायलट

Sachin Pilot On Rajasthan Budget: आज राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. करीब 2 घंटे और 50 मिनट चले अपने बजट भाषण में उन्होंने ढेरों घोषणाएं की हैं. राजस्थान के पूर्वउपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मूलभूत सुविधाएं जिनकी जनता को जरूरत थी. आज प्रदेश में बिजली -पानी से बहुत बुरा हाल है. विशेष रूप से कृषि क्षेत्र हैं. उनमें जो घोषणाएं पहले की थी, उन्हे पूरा नहीं कर पाए.

अब जो नई घोषणाएं की हैं. मुझे लगता है ये सिर्फ पढ़ा गया है. जो भावनाएं होनी चाहिए थी. वो नजर नहीं आईं.

पायलट ने कहा कि अभी जो नई नौकरियों की बात हुई. 6 महीने सरकार हो हुए हैं. हमारी सरकार जो नौकरियां देकर गई थी वो भी अभी तक लागू नहीं हो पाई है. मुझे लगता है कि बजट का कोई खास असर नहीं पड़ने वाला.

Advertisement