मोदी की जयपुर सभा से पहले सचिन पायलट का बयान, 'PM बार-बार दौरे कर रहे हैं लेकिन...'

सचिन पायलट के तेवर इन दिनों ढीले नजर आ रहे हैं. जो पायलट दिल्ली समझौते से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल उठाते थे, वही पायलट अब सरकार की योजनाओं की तारीफ करते नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सचिन पायलट.

Rajasthan News: टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज टोंक दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने देवली, मंडावर, हथोना और पराना का दौरा किया. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा, 'भाजपा के पास 9 साल में दिखाने के लिए कुछ नहीं है. हम अपनी सरकार की योजनाओं के कामकाज के दम पर चुनाव में जाएंगे.'

'एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव'

कांग्रेस की CWC बैठक को लेकर सचिन पायलट ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा, 'तेलंगाना में सीडब्ल्यूसी की बैठक में सकरात्मक माहौल में चर्चा हुई है और लंबे समय बाद दिल्ली से बाहर बैठक हुई है. कर्नाटक व हिमाचल में जीत के बाद कांग्रेस में उत्साह है. अब चार राज्यों में चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश व राजस्थान में चुनाव हैं. भाजपा जनता से नहीं जुड़ पा रही है. तेलंगाना बैठक में तय हुआ है कि हम पूरी ताकत से व एकजुट होकर चुनाव लड़ेगें. भाजपा मुद्दों का डायवर्ट करती रहती है.'

Advertisement

'कुछ फायदा होने वाला नहीं है'

इस दौरान जब सचिन पायलट से महिला आरक्षण बिल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'संशोधन की जरूरत कहां थी? यह बिल तो कांग्रेस राज्यसभा में लायी थी. उसको ही पास कर देते. अब नयी एक्सरसाइज के साथ कई साल बाद लागू करने का क्या औचित्य है? भाजपा धर्म, जाति, मंदिर-मस्जिद के मुद्दे लाती रही है. पीएम बार-बार दौरे कर रहे हैं. कुछ फायदा होने वाला नहीं है.'

Advertisement

'कार्रवाई करना AICC का काम'

राजस्थान में 25 सितंबर की घटना के बाद अनुशासनहीनता मामले में कार्रवाई के सवाल पर पायलट ने जवाब देते हुए कहा, 'कार्रवाई करना AICC का काम है, उसे तय करना है कि क्या करना है क्या नहीं. मरू प्रदेश जैसे मुद्दे लेकर भाजपा ध्यान भटकाना चाहती है. आधी रात को पता नहीं क्या लुका छिपी का खेल करती रहती है. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह तय करना शीर्ष नेतृत्व का काम है.' वहीं खुद के चुनाव लड़ने के स्थान पर कूटनीतिक जवाब देते हुए पायलट ने कहा, 'टोंक से कांग्रेस की पहले से बड़ी जीत होगी,हमारी सरकार बनेगी और मुझे पहले से ज्यादा आशीर्वाद मिलेगा.'

Advertisement
Topics mentioned in this article