Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मंगलवार सुबह जयपुर हिट एंड रन केस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'जयपुर में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही, सरकार से दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके.'
अशोक गहलोत ने भी की यही मांग
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार सवेरे एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है. ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'
नाहरगढ़ रोड पर 9:54 बजे हुआ था हादसा
यह हादसा 7 अप्रैल की रात 9:54 बजे हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में RJ14UJ6504 नंबर की सफेद अल्कजार कार तेज रफ्तार में राहगीरों और दोपहिया सवारों को रौंदती हुई नजर आ रही है. यह हादसा इतना भयानक था कि 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह जिस किसी के पास पहुंची, उसे रौंदते हुए निकल गई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
अब तक 3 की मौत, 6 अन्य घायल
राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात हुए हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. मंगलवार सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस हादसे में पहले ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौत हो चुकी है. हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) के रूप में हुई है. ये सभी SMS अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक, अभी भी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जयपुर हिट एंड रन का गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर उस्मान.
Photo Credit: NDTV Reporter
आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
हिट एंड रन केस के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने मौके से फरार कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम उस्मान है. जयपुर के VKI इलाके में वो लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है. सोमवार रात वो नशे में धुत होकर अपनी अल्कजार कार चला रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और फिर उसने नाहरगढ़ रोड पर कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रौंद दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई शख्स दंग रह जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- ब्रह्माकुमारी की प्रमुख रसजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
ये VIDEO भी देखें