किरोड़ी लाल मंत्री हैं कि नहीं? सचिन पायलट के बयान पर, मदन राठौड़ का बड़ा पलटवार

Sachin Pilot statement: सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बयान दिया, जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इसपर पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मदन राठौड़-सचिन पायलट

Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली हर बार पाली पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान 'किरोड़ी लाल मीणा मंत्री है कि नहीं' पर पलटवार भी किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि "सचिन पायलट जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री थे, तब वे उपमुख्यमंत्री थे या नहीं थे. यह उनसे पूछना चाहिए." उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा हमारे परिवार के सदस्य है. पायलट उनकी चिंता नहीं करें, यह हमारे परिवार का मामला है.

सचिन पायलट ने दिया था बयान 

दरअसल एक दिन पहले सोमवार को ही पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा था कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं या नहीं, किसी को पता ही नहीं है. न तो उनको रखा जा रहा है, न उनको हटाया जा रहा है. न उनको काम दिया जा रहा और न उनसे काम करवाया जा रहा, लेकिन फिर भी वह मंत्री हैं. इसी बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पलटवार किया.

Advertisement

पायलट ने अपने बयान पर कहा था कि "किरोड़ी लाल मंत्री है या नहीं, इसे मजाक बनाकर रख दिया है. जनता के साथ सरकार मजाक कर रही है."

Advertisement

NSUI के अभियान की तारीफ

एक दिवसीय दौर पर पाली पहुंचे मदन राठौड़ ने अपने निवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की. 
राठौड़ ने NSUI की 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो' यात्रा को अच्छी पहल बताते हुए कहा कि अगर ईमानदारी से यह यात्रा निकाली जाए, तो अच्छी पहल है. अगर राजनीतिक नाटक है, तो फिर जनता के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भड़के सचिन पायलट, कहा- 'वह मंत्री है या नहीं है मजाक बना रखा है'

Topics mentioned in this article