Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट सोमवार को जयपुर दौरे पर थे. इस दौरान पायलट से पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी की केंद्र और राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं को बचाने में राजनीतिक दलों के साथ जनता की बड़ी भूमिका है. हमें नाउम्मीद नहीं होना है. जनता को समझना होगा कि कैसे धीरे धीरे देश में चुनाव जीतने के लिए दुरुपयोग हो रहा है. संवैधानिक संस्थाओं के महत्व को ख़त्म किया जा रहा है.
दिल्ली में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी
सचिन पायलट ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने मज़बूती के साथ चुनाव लड़ा था राज्यों की परिस्थिति अलग होती है. दिल्ली में कांग्रेस इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी. केंद्र सरकार कैसे काम कर रही है कि पूरा देश जानता है. सरकार के भीतर क्या स्थिति है. चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे नेता कब पलट जाएं, कोई नहीं कह सकता. बजट सत्र के दौरान कांग्रेस मज़बूती से विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
सरकार में कई पावर सेंटर हो गए
पायलट ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार कन्फ्यूज़ है निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है. संभाग ज़िलों को ख़त्म करके जनता के हितों के साथ कुठाराघात किया गया है. सरकार एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर बैकफुट पर आ गयी है. सरकार में कई पावर सेंटर हो गए हैं, ब्यूरोक्रेसी फ़ैसले कर रही है. भाजपा की संविधान यात्रा को लेकर कहा कि जिन्होंने संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया है. वो संविधान बचाने की यात्रा क्यों निकाल रहे हैं जनता को समझना होगा.
इससे पहले सचिन पायलट ने राजस्थान में 9 जिले और तीन संभाग को खत्म करने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. पायलट ने उस दौरान कहा कि कांग्रेस पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, कानून व्यवस्था, जिलों व संभाग को खत्म करने और अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बंद करने जैसे मुद्दों को विधानसभा (Rajasthan Assembly) में जोरशोर से उठाकर सरकार से जवाब मांगने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'मजाक बना रखा है', राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने क्यों दिया ये बयान