दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक कहां से आया? सचिन पायलट ने सरकार से पूछा सवाल

दिल्ली ब्लास्ट पर सचिन पायलट ने कहा कि आखिर चूक कहां हुई. यह विस्फोटक सामग्री आई कहां से. उस पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सचिन पायलट ने सरकार से पूछा सवाल

Rajasthan News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने सोमवार को टोंक में पार्टी कार्यालय पर एसआईआर के मुद्दे पर कार्यकार्ताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव और अंता उपचुनाव के रिजल्ट पर अपनी बात रखी. उन्होंने अंता उपचुनाव के रिजल्ट पर कहा कि सरकार ने पूरी ताकत लगा दी, इसके बाद बावजूद कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने शानदार जीत दर्ज की है.

कांग्रेस पर जनता ने भरोसा जताया

मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की जीत पर आगे कहा कि यह जनता का कांग्रेस पर भरोसे का परिणाम है. 2 साल में इस सरकार ने जो काम किया और पिछली सरकार के काम की जनता ने तुलना की, जिसके बाद कांग्रेस पर भरोसा जताया.

'किसी भी मजहब का हो, सख्त कार्रवाई हो'

सचिन पायलट ने दिल्ली में लाल किला के पास धमाके में व्हाइट कॉलर मॉड्यूल की संलिप्तता पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी चाहे पड़ा लिखा, हो या अनपढ़. वह किसी भी मजहब का हो, प्रमाण मिलते हैं तो बिना सोचे सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. जो भी लोग देश मे आतंक फैलाने का काम करते हैं, वह डरपोक लोग हैं, जबकि भारत एक मजबूत देश है. हमें आतंकित करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

'विस्फोटक कहां से आया'

दिल्ली में लाल किले के पास जो बम विस्फोट की घटना हुई. उस पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि आखिर चूक कहां हुई. यह विस्फोटक सामग्री आई कहां से. बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पास हुए कार धमाके में अब तक 13 लोगों की जान चली गई. इस धमाके में कई डॉक्टरों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

'जानबूझकर निकाय चुनाव टाल रही है सरकार' डोटासरा बोले- ब्यूरोक्रेसी चला रही भजनलाल सरकार 

राजस्थान में निकाय-पंचायत चुनाव पर अब आगे क्या होगा? भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिया जवाब