सांवलिया सेठ मंदिर में सचिन पायलट मनाएंगे बर्थडे, चित्तौड़ की धरती पर जन्मदिन... जानें क्या होगा कार्यक्रम

सचिन पायलट अपना जन्मदिन सांवलिया सेठ मंदिर में मनाने वाले हैं. समर्थक इसकी तैयारी में जुटे हैं. जबकि चित्तौड़ की धरती पर जन्मदिन के सियासी मायने भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सचिन पायलट का जन्मदिन

Sachin Pilot Birthday Sanwaliya Seth: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की राजस्थान में भारी संख्या में समर्थक हैं. ऐसे में पायलट का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है. बता दें समर्थक सचिन पायलट के जन्मदिन को 'सेवा भावना दिवस' के रूप में मनाते आ रहे हैं. वहीं सचिन पायलट खुद अपना जन्मदिन सांवलिया सेठ मंदिर में मनाएंगे तो इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट इस बार अपना जन्मदिन चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया सेठ मंदिर में मनाएंगे. 7 सितम्बर को पायलट का जन्मदिन है और इस दिन सुबह मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है. दर्शन के बाद वे वहीं पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

चित्तौड़ की धरती पर जन्मदिन

कई सालों से सचिन पायलट अपना जन्मदिन जयपुर में मनाते रहे हैं, जहां प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने पहुंचते थे. लेकिन इस बार चित्तौड़ की धरती पर जन्मदिन मनाने का फैसला सियासी संकेत भी दे रहा है. माना जा रहा है कि प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता सांवलिया सेठ मंदिर में जुट सकते हैं.

सेवा भावना दिवस के रूप में मनाते हैं

पायलट समर्थक नेता और कार्यकर्ता इस दिन को सेवा भावना दिवस के रूप में भी मनाते हैं. इसके तहत प्रदेशभर में रक्तदान शिविर, गोसेवा और सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है. इस बार भी उसी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. सांवरिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ में स्थित कृष्णजी की एक प्रमुख पूजा स्थली है. यह मंदिर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से करीब 41 किमी दूर है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सांवलियाजी मंदिर के कार्यक्रम में अश्लील डांस...टीचर गया रुकवाने तो हो गई धुनाई, वीडियो हो रहा वायरल