सालासर बालाजी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा सड़क हादसा हो गया. सदर थाना क्षेत्र में होटल पैराडाइज के पास अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
NH-52 पर गाड़ी ने मारी टक्कर
सदर थाना के ASI गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे. NH-52 पर गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा रविवार सुबह करीब 7 बजे सदर थाना क्षेत्र में होटल पैराडाइज के पास हुआ. सदर थाना ASI गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि हादसे में हरियाणा के न्योली कला निवासी 34 वर्षीय प्रीतम सिंह, 35 वर्षीय सुरेंद्र जाट और हांसी निवासी 55 वर्षीय मनजीत जाट की मौत हुई है.
टक्कर मारने के बाद वाहन लेकर फरार
चूरू के गांव लम्बोर निवासी प्रशांत और रतनपुरा निवासी विकास गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों के सिर में गंभीर चोटें आने से चूरू के डीबी हॉस्पिटल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. तीनों मृतकों के शवों को हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी है. लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यात्रियों को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया, जिसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कफ सिरप से मौत का सिलसिला जारी, चूरू में 6 साल के मासूम ने तोड़ा दम