राजस्थान में खाद-बीज की किल्लत जारी है. भारी डिमांड और खाद की कमी के बीच किसानों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. ऐसी ही तस्वीर सलूंबर जिले से सामने आई है. जिले के झल्लारा तहसील क्षेत्र में आज (13 दिसंबर) सुबह किसानों की लंबी लाइन नजर आई. इस दौरान किसानों का गुस्सा भी फूटता नजर आया. NDTV राजस्थान से बातचीत में वहां मौजूद पुरुष-महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमें काफी परेशानी हो रही है. दुकान खुलने से पहले ही सर्दी के मौसम में लाइन में खड़े हैं. साथ ही सरकार से मांग की है कि खाद-बीज की पर्याप्त आपूर्ति की जाए, ताकि इस सीजन में खेती पर असर ना पड़े.
वितरण के लिए पहुंचे महज 500 कट्टे
दरअसल, झल्लारा सहकारी समिति में खाद वितरण के लिए महज 500 कट्टे पहुंचे. लेकिन खाद लेने के लिए भारी संख्या में किसान उमड़ गए. सहकारी समिति की दुकान के बाहर सैकड़ों किसान उमड़ पड़े. खाद वितरण से पहले ही समिति परिसर में लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं.
पुलिस का भारी जाब्ता तैनात
खाद के सीमित कट्टों के चलते अव्यवस्था भी काफी बनी. किसानों के बढ़ते दबाव और हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में यूरिया खाद का वितरण किया गया. इसके बावजूद आधे से अधिक किसान बिना खाद लिए ही निराश होकर लौट गए, जिससे किसानों में भारी रोष देखा गया.
किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिल रहा है, सबको 1-1 कट्टा दे रहे हैं. जबकि यह नाकाफी है. हम सुबह 8 बजे से लाइन में लगे हैं. लेकिन खाद की कमी है, जनता की भीड़ ज्यादा है और सरकार को ज्यादा खाद-बीज देना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः 'राजस्थान जन विश्वास' अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा