जंगल से शहर पहुंचा 'सांभर', कचड़े में पॉलिथीन खाते आया नजर

सांभर संभवतः कोटा मिलिट्री इलाके के जंगल से निकल कर बाहर आया है. इससे पहले भी आर्मी एरिया में मौजूद जंगली जानवर सड़कों पर घूमते नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का दिखना आम बात हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवर देखने आते हैं जिसमें कुछ तो खतरनाक पैंथर और बाघ शामिल हैं. इसके अलावा मगरमच्छ और सांप भी दिख जाते हैं. जिससे जंगली जानवरों को खतरा तो है ही साथ ही शहर में रहने वाले लोगों को भी खतरा है. दूसरी ओर एक विडंबना यह भी है कि जंगल से जानवर रिहायशी इलाकों में खाने की तलाश में आ रहे हैं. 

नया मामला थोड़ा अलग है राजस्थान के कोटा जिले में आये दिन जंगली जानवर रिहायशी इलाके में दिख जाते हैं. यहां कभी पैंथर, कभी बाघ तो कभी मगरमच्छ और सांप दिख जाते हैं. लेकिन नया मामला आया है जिसमें शहर में एक 'सांभर' को देखा गया है. जो की खाने की तलाश में शहर में आ पहुंचा.

प्लास्टिक खाते दिखा सांभर

सांभर जंगल से कोटा शहर में पहुंच गया. सांभर यहां पर एमबीएस चिकित्सालय के परिसर में मुर्दाघर रोड पर पड़े कचरे में पॉलिथीन खाते हुए नजर आया. यहां आसपास से गुजर रहे लोगों ने सांभर का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जंगल से आने वाला सांभर पूरी तरह एडल्ट है. जो खाने की तलाश के लिए प्लास्टिक खाने को मजबूर हो रहा है.

बताया जाता है कि यह सांभर संभवतः मिलिट्री इलाके के जंगल से निकल कर बाहर आया है. इससे पहले भी आर्मी एरिया में मौजूद जंगली जानवर सड़कों पर घूमते नजर आए हैं.

Advertisement

जंगली जानवरों को नहीं मिल रहा खाना

जंगली जानवरों के आने के पीछे हाल ही में बाढ़ बताया जा रहा था. लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण है जंगलों का खत्म होना और जंगली जानवरों को खाना नहीं मिलना भी है. जानकारों की मानें तो जंगली जानवर खाने की तलाश में ही इधर उधर भटकते हैं और इस दौरान रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. जहां कभी-कभी तो जानवरों को इंसानों के हाथों शिकार होना भी पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर में पहाड़ बचाने की लड़ाई, अनशन-सभाएं-रैली जब नहीं आए काम तो साधु संतों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Advertisement