Viral Video: मां के सामने जमीन में ज‍िंदा दफन हो गए 6 प‍िल्‍ले, बाहर न‍िकाले जाने तक 20 घंटे बैठी रही

Viral Video: मामला सांचौर नगर परिषद का है, जब जेसीबी ऑपरेटर ने लापरवाही से इन पिल्लों को जमीन में दफना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sanchore Case: सांचौर में बीते दिन एक मार्मिक वीडियो सामने आया. जब 6 पिल्लों के जमीन में जिंदा दफन होने के बाद उनकी मां गड्ढे के पास करीब 20 घंटे तक बैठी रही. इन पिल्लों को लापरवाही के चलते दफन कर दिया गया. मामला सांचौर नगर परिषद का है, जब जेसीबी ऑपरेटर ने लापरवाही से इन पिल्लों को जमीन में दफना दिया. हवाई पट्टी मैदान में रेत डालकर गड्ढा भरे जाने के बाद पिल्लों की मां मौके पर ही बैठी रहीं और अपने बच्चों के लिए तड़प भी साफ तौर पर नजर आ रही थी. यह देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तो पूरा मामला उजागर हुआ. 

हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने दी सूचना

इस दौरान पास ही हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने यह बात गांव के कुछ लोगों को बताई. गांव वालों ने नगर परिषद की टीम को शिकायत दी और परिषद की टीम उसी जगह जेसीबी लेकर पहुंची. मौके पर गड्ढे को खोदने का काम शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद उन पिल्लों को बाहर निकाला गया. 

Advertisement

जो कुछ लोगों ने देखा, वह किसी चमत्कार से कम नहीं!

खुदाई के बाद वहां मौजूद लोगों ने जो कुछ देखा, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था. कई घंटो तक जमीन में दफन रहने के बावजूद सभी 6 पिल्ले पूरी तरह से सुरक्षित थे. इन्हें जिंदा पाकर पिल्लों की मां ने भी राहत की सांस ली.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों को गुस्सा

वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि इस पूरे मामले के दौरान ग्रामीणों की नाराजगी भी नजर आई. सवाल खड़े हुए कि नगर परिषद इस तरह की लापरवाही कैसे कर सकता है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोगों ने आपत्ति जाहिर की. यूजर्स ने नगर परिषद के रवैए के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 5 दिन रोडवेज बस यात्रा फ्री, 5 स्पेशल ट्रेन का भी होगा संचालन; होगी ये शर्त