Rajasthan: बहन की PTI नियुक्ति के लिए LDC ने बनवाई फेक डिग्री, एसओजी ने कसा शिकंजा

Sanchore News: जांच में सामने आया कि रीट परीक्षा में असफल रहने के बाद सुमित्रा ने अपने भाई सुनील भादू की मदद से जेएस यूनिवर्सिटी (शिकोहाबाद) से फर्जी बीपीएड डिग्री बनवाई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fake degree for Job case: राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सांचौर के राजेश्वरपुरा में कार्यरत पीटीआई के लिए उसके भाई ने फर्जी डिग्री बनवा ली. पुलिस ने इस मामले में आरोपी एलडीसी सुनील भादू के अलावा उसकी बहन सुमित्रा भादू के खिलाफ फर्जी डिग्री और डमी उम्मीदवार बैठाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसओजी की जांच में परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी के साइन और सुमित्रा के साइन का मिलान ना हो सका. जांच में सामने आया कि रीट परीक्षा में असफल रहने के बाद सुमित्रा ने अपने भाई सुनील भादू की मदद से जेएस यूनिवर्सिटी (शिकोहाबाद) से फर्जी बीपीएड डिग्री बनवाई. इसके बाद साल 2022 की पीटीआई भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई. सुमित्रा ने 15 मार्च 2024 को पीटीआई पद ज्वॉइन किया था. भर्ती प्रक्रिया में आवेदन से लेकर चयन तक उसके भाई सुनील ने मदद की.

सुरेश ढाका की गैंग से भी है कनेक्शन!

साथ ही आरोप है कि सुनील भादू का एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में भी कनेक्शन है. उसके तार आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की गैंग से जुड़ने की भी बात सामने आई थी. वर्तमान में वह जोधपुर अभियोजन कार्यालय में एलडीसी के पद पर कार्यरत है.

Advertisement

इस तरह हुआ खुलासा

दस्तावेज सत्यापन में सुमित्रा ने बीपीएड डिग्री न होने के बावजूद तीन बार में कागजात जमा कराए. पहली बार डिग्री न होने पर दस्तावेज जमा नहीं कराए. दूसरी बार बीए की डिग्री लगाई और तीसरी बार फर्जी बीपीएड डिग्री पेश की. जांच में सामने आया कि जेएस यूनिवर्सिटी से 5 और 6 दिसंबर 2022 को दो दिन में चारों सेमेस्टर की मार्कशीट प्रिंट हुई है.

Advertisement

परीक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी में मामला दर्ज

विभाग ने भी इस मामले में दो सदस्यीय कमेटी गठित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है. एसओजी ने सुमित्रा और उसके भाई सुनील भादू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कांस्टेबल की स्टेनोग्राफर पत्नी का शव पंखे पर लटका मिला, परिजन बोले- यह सुसाइड नहीं, मर्डर है