Rajasthan: झालावाड़ में स्कूल में हुए हादसे पर पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने 3 हजार किलो बालू से मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि. सैंड आर्ट देखने वालों की आंखें नम हो गईं. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने अनोखे और मार्मिक अंदाज में श्रद्धांजलि दी. अजय रावत ने पुष्कर के रेतीले दायरे में करीब 3,000 किलो बालू की मिट्टी का उपयोग कर एक विशेष सैंड आर्ट तैयार किया, जो इस त्रासदी को बेहद संवेदनशीलता से दर्शाता है.
टूटी स्कूल की इमरात दर्शाया
उनकी इस कला में टूटी हुई स्कूल की इमारत, मलबे में दबी कॉपियां, किताबें और मासूम बच्चों की निशानियां साफ तौर पर दिखाई देती हैं, जो इस हादसे की भयावहता को बिना शब्दों के बयां करती हैं. इस मार्मिक कलाकृति को देखने पहुंचे, स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गईं. हर किसी ने मासूम बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सैंड आर्टिस्ट ने मासूम बच्चों की श्रद्धांजलि दी.
शिक्षा विभाग को जाग जाना चाहिए
सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने कहा कि यह श्रद्धांजलि केवल मृत आत्माओं के प्रति संवेदना नहीं, बल्कि एक गंभीर संदेश भी है कि सरकार और शिक्षा विभाग को अब जाग जाना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि राजस्थान के सभी स्कूल भवनों की जल्द से जल्द जांच, मरम्मत और नवीनीकरण किया जाए, जिससे भविष्य में कोई मासूम इस तरह की लापरवाही का शिकार न बने.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के स्कूलों में 2 दिन रहेंगी छुट्टियां, इन जिलों में आदेश जारी