IPL- 2025: राजस्थान रॉयल्स के पहले 3 मैचों में संजू सैसमन नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Riyan Parag: 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल्स की टीम पराग की कप्तानी में पहला मैच खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रियान पराग घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी कर चुके हैं.

Rajasthan Royals new captain riyan parag: आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस सीजन के पहले 3 मैचों के लिए संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तान नहीं करेंगे. टीम की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है. हालांकि इस दौरान संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. ऐसे में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रॉयल्स की टीम पराग की कप्तानी में पहला मैच खेलेगी. यह फैसला सैमसन की फिटनेस को देखते हुए लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं है. इसी के चलते शुरुआती 3 मैचों में वह कप्तानी नहीं संभालेंगे. 

संजू सैमसन को लगी थी चोट 

संजू सैमसन को फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. मैच में बल्लेबाज़ी करते समय जोफ्रा आर्चर की गेंद संजू सैमसन की उंगली पर लग गई थी. चोट लगने के बाद इस मैच में उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. इसके बाद पिछले कुछ समय से सैमसन बेंगलुरू में चोट का इलाज करवा रहे थे जहां उनके अंगूठे की सर्जरी हुई.

Advertisement

ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उबर रहे थे. इससे पहले 23 मार्च को पहले मैच में उनके विकेटकीपिंग पर संशय जाहिर किया जा रहा था. सैमसन के अनफिट होने की स्थिति में उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को विकल्प देखा जा रहा था.

Advertisement

KKR और CSK के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे रियान

पराग हैदराबाद के बाद केकेआर और CSK के खिलाफ भी राजस्थान की अगुआई करेंगे. इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी कर चुके हैं. उनके इसी अनुभव के चलते फ्रेंचाइजी ने पराग पर भरोसा जाहिर करते हुए टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही उन्हें कप्तानी का मौका दिया है.   

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पथिराना की यॉर्कर पर धोनी ने लगाया जबरदस्त छक्का, IPL के इस सीजन के बाद माही लेंगे सन्यास? मिल गया जवाब