सांवरिया सेठ के दरबार में जल्द चढ़ेगी 40 हजार की चांदी से बनी ट्रैक्टर-ट्रॉली, कारीगरी देख हर कोई हैरान

Rajasthan: फलोदी जिले के एक युवा स्वर्णकार ने अपनी भक्ति और हुनर का ऐसा मेल दिखाया है जिसे देखकर हर कोई अपने दांतों तले उंगली दबा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक छोटा चांदी का ट्रैक्टर और ट्रॉली
NDTV

Sawariya Seth: राजस्थान के फलोदी जिले के एक युवा स्वर्णकार ने अपनी भक्ति और हुनर का ऐसा मेल पेश किया है कि हर कोई दांतों तले उंगली दबा रहा है. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके प्रकाश सोनी ने इस बार सांवरिया सेठ (सांवलिया सेठ) के दरबार के लिए चांदी का एक मिनी 'ट्रैक्टर-ट्रॉली' तैयार किया है.

सांवरिया सेठ के प्रति अनूठी भेंट

सांवरिया सेठ को भक्तों  के जरिए अपनी मन्नत पूरी होने पर सोने-चांदी के अद्भुत खिलौने और आभूषण चढ़ाने की परंपरा रही है. युवा स्वर्णकारप्रकाश सोनी ने बताया कि उन्होंने बताया कि उनका सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम है. इस चांदी के मिनी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक भक्त की विशेष इच्छा पर बनाया है. जिसे जल्द ही सांवरिया सेठ को भेंट स्वरूप अर्पित किया जाएगा.

कलाकारी का बेजोड़ नमूना

प्रकाश सोनी अपनी सूक्ष्म कलाकारी के लिए जाने जाते हैं, इस ट्रैक्टर-ट्रॉली को बनाने के लिए उन्होंने 121 ग्राम शुद्ध चांदी का उपयोग किया गया है. इसकी वर्तमान लागत 40 हजार रुपये से अधिक आंकी जा रही है. बता दें कि प्रकाश ने पूर्व में बैटरी से चलने वाला सूक्ष्म चांदी का पंखा बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करना चाहते हैं.

कौन है सांवरिया सेठ

सांवरिया सेठ भगवान श्रीकृष्ण का ही एक रूप हैं, जिन्हें राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलिया जी मंदिर में पूजा जाता है, जहां उन्हें व्यापारियों और भक्तों का इष्टदेव माना जाता है और भक्त उन्हें अपना 'बिजनेस पार्टनर' बनाकर अपनी आय का हिस्सा चढ़ाते हैं, क्योंकि उनका सांवला (गहरा काला) रंग होता है और वे भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पोता खेत से लौटा तो घर में पड़ी थी दादी की लाश, बाहर फंदे पर झूल रहा था दादा

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में प्रशासन का एक्शन, 11 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे स्कूल और मदरसे को किया सील

Advertisement

Topics mentioned in this article