Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भीलवाड़ा दौरे (Bhajanlal Sharma Bhilwara Visit) से ठीक पहले मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा हुआ. बहुचर्चित सांवरमल शर्मा मौत मामले (Sanwarmal Sharma Death Case) में न्याय की मांग कर रहा ब्राह्मण समाज उग्र हो गया, जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
फ्लाइंग स्कूल का लोकार्पण करने आ रहे सीएम
दरअसल, मुख्यमंत्री शर्मा शहर में शहरी जन सेवा शिविर और फ्लाइंग स्कूल का लोकार्पण करने आ रहे थे. सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी, तभी ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग सांवरमल शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे.
प्रदर्शनकारियों को समझाने की सारी कोशिशें फेल
प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और उन्हें आश्वासन भी दिया, लेकिन गुस्साए कुछ युवा नहीं माने. उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर की सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने पहले तो प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक हटाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.
पुलिस-प्रदर्शनकारी उलझे, एएसपी से हुई तीखी बहस
पुलिसकर्मियों से उलझे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा था. इस दौरान, मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पारस जैन भी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनसे भी तीखी बहस हुई. जब स्थिति पूरी तरह से बेकाबू होने लगी और सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा पर खतरा महसूस हुआ, तो पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
क्या है सांवरमल शर्मा मौत का मामला?
सांवरमल शर्मा की संदिग्ध मौत का यह मामला 16 सितंबर को शुरू हुआ था, जब उनका शव रेलवे ट्रैक के पास पैर कटा हुआ मिला था. इस घटना के बाद, मृतक के परिजनों ने उनकी पत्नी और दो पुलिसकर्मियों पर सांवरमल के साथ अवैध संबंध और उनकी हत्या तक के गंभीर आरोप लगाए. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी पर केवल आत्महत्या के लिए उकसाने (धारा 306) का मामला दर्ज किया था. परिजनों के लगातार दबाव के बाद, जिन दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे थे, उन्हें लाइन हाजिर (निलंबित) कर दिया गया था. इसी कार्रवाई से असंतुष्ट ब्राह्मण समाज के लोग आज फिर से न्याय और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
जांच का आश्वासन, लेकिन गुस्सा बरकरार
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच जारी है. उन्होंने कहा, 'रेलवे ट्रैक पर पिछले दिनों जो संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, उसको लेकर परिवादी पक्ष की ओर से मृतक की पत्नी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक पुलिसकर्मी पर संलिप्तता के आरोप थे, जिसकी हम जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान हमने उस पुलिसकर्मी को निलंबित भी कर दिया है.'
ये भी पढ़ें:- सलमान खान केस: काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई 8 हफ्ते के लिए टली
यह VIDEO भी देखें