विज्ञापन

BJP व‍िधायक नौक्षम चौधरी के ख‍िलाफ सरपंचों ने खोला मोर्चा, बोले- लोकतंत्र की हत्‍या करना चाहती हैं

विधायक नौक्षम चौधरी के नगर प्रधान को हटाने वाले बयान पर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. उन्होंने व‍िधायक की कड़ी न‍िंदा की.

BJP व‍िधायक नौक्षम चौधरी के ख‍िलाफ सरपंचों ने खोला मोर्चा, बोले- लोकतंत्र की हत्‍या करना चाहती हैं
सरपंचों ने विरोध जताया.

डीग जिले की कामां सीट से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी द्वारा नगर प्रधान को पद से हटाने संबंधी दिए गए बयान पर नगर पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश फैल गया है. 26 अगस्त को कामां की विधायक नौक्षम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक टिप्पणी की थी. इसके बाद नगर प्रधान डॉ. आरिफ खान ने सरपंचों की बैठक बुलाई, जिसमें सभी सदस्यों ने विधायक के बयान की कड़ी निंदा की.

जातिवादी मानसिकता बताया 

जन प्रतिनिधियों ने इसे राजनीतिक दुर्भावना, जातिवादी मानसिकता और लोकतंत्र पर हमला करार दिया. उन्होंने कहा क‍ि किसी संवैधानिक पद पर इस प्रकार की बयानबाजी अस्वीकार्य है. नगर प्रधान डॉ. आरिफ खान ने विधायक के बयान को ओछी मानसिकता बताते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता लाने वाले हैं. जनप्रत‍िन‍िध‍ियों ने आरोप लगाया कि विधायक जातिवाद के आधार पर नगर की सौहार्दपूर्ण राजनीति को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं.

राजनीति से सावधान रहने की अपील 

बैठक में सभी वर्गों के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे जाति से ऊपर उठकर विकास और समरसता की भावना से कार्य करते आए हैं, और आगे भी करते रहेंगे. अंत में सभी ने लोकतंत्र और भाईचारे की रक्षा का संकल्प लिया और जनता से भी इस प्रकार की राजनीति से सावधान रहने की अपील की.

बैठक में ये रहे मौजूद 

बैठक में प्रताप सिंह यादव अध्यक्ष सरपंच संघ, जीतू गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि सुन्दरावली, गिरधर धावई सरपंच मूंडौती परशराम गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि चिरावलमाली, रूपन देवी सरपंच खखावली, हुकम गुर्जर पूर्व प्रधान नगर, महावीर यादव सरपंच बेर्स, बृजमोहन यादव सरपंच प्रतिनिधि पालका, रघुवीर सरपंच प्रतिनिधि जयश्री, करन सिंह सरपंच प्रतिनिधि सैमलाकलां, बृजेन्द्र सिंह सरपंच प्रतिनिधि जलालपुर, जाकिर सरपंच प्रतिनिधि दुनावल, रस्तूनी सरपंच पडलवास, शीशराम सरपंच प्रतिनिधि मोराका, बरसान सरपंच पैण्डका, रफीक सरपंच प्रतिनिधि उडकीदल्ला, आबिद सरपंच सिहावली, लक्खो सरपंच प्रतिनिधि सिरथला, भूपेंद्र सरपंच प्रतिनिधि थून, सुकपाल सरपंच खेस्ती मौजूद रहे.

विधायक नौक्षम चौधरी का नगर प्रधान को हटाने वाला बयान दिया था.

विधायक नौक्षम चौधरी का नगर प्रधान को हटाने वाला बयान दिया था.

नौक्षम चौधरी ने दिया था बयान 

कामां और पहाड़ी में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के प्रधान पद जीतने के बाद, विधायक नौक्षम चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर बिना नाम लिए निशाना साधा था. उन्होंने सवाल उठाया कि नगर पंचायत में अभी भी कांग्रेस समर्थित प्रधान क्यों काम कर रहे हैं?

नौक्षम चौधरी ने कहा था, "आप क्यों नहीं किसी बीजेपी समर्थित व्यक्ति को प्रधान बनाते हैं? आप सरकार में मंत्री हैं, आप खुद को सरकार कहते हैं. तो आपको यह भी करना चाहिए ताकि हम कह सकें कि कांग्रेस के प्रधान को हटाकर बीजेपी के कार्यकर्ता को प्रधान बना दिया गया है."

उनका यह बयान तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने पार्टी के अंदर एक असहज स्थिति पैदा कर दी. इस बयान ने न केवल बीजेपी को बैकफुट पर धकेला, बल्कि कांग्रेस को भी हमलावर होने का मौका दे दिया.

यह भी पढ़ें: BSF अफसर से परेशान होकर रेज‍िडेंट मह‍िला डॉक्‍टर ने खाया जहर, जम्‍मू-कश्‍मीर में आरोपी तैनात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close