Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां महिलाओं की बहादुरी ने हाईवे पर यात्रियों के साथ अभद्रता और वसूली की कोशिश कर रहे शराब के नशे में धुत तीन युवकों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया. मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ोती टोल नाके के पास यह घटना कल (04 नवंबर 2025) देर शाम की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बस रोककर महिला यात्रियों से बदसलूकी
जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी एक निजी बस जब भाड़ोती टोल नाके के समीप से गुजर रही थी, तभी एक कार में सवार तीन युवकों ने बस को बीच रास्ते में अवैध तरीके से रोक लिया. तीनों युवक पूरी तरह से शराब के नशे में धुत थे और उनका इरादा यात्रियों के साथ उपद्रव करना था. बस रुकते ही, उन्होंने बस ड्राइवर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश शुरू कर दी. मामला तब बेहद गंभीर हो गया, जब इन नशेड़ी युवकों ने बस में सवार महिला यात्रियों से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी और बस यात्रियों से जबरन पैसे की वसूली करने का प्रयास किया.
नशे में धुत युवकों को महिलाओं ने सिखाया सबक. देखें वीडियो
Photo Credit: NDTV Reporter
महिलाओं ने पकड़कर कर दी जमकर धुनाई
युवकों की लगातार बढ़ती बदसलूकी और खुलेआम गुंडागर्दी से परेशान होकर, बस में सवार गुस्साई महिला यात्रियों ने एकजुटता दिखाई. उन्होंने तुरंत विरोध किया और अन्य पुरुष यात्रियों के सहयोग से तीनों युवकों को मौके पर ही धर दबोचा. इसके बाद, यात्रियों ने तीनों युवकों की जमकर धुनाई कर डाली.
पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया
घटनास्थल पर तनाव और हंगामा बढ़ने की सूचना मिलते ही मलारना डूंगर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से तीनों आरोपी युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है. मलारना डूंगर थाना पुलिस अब तीनों आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने, यात्रियों से बदसलूकी करने, जबरन वसूली की कोशिश और नशे में धुत होकर उपद्रव करने के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही में जुटी है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान: कोटपूतली के सब्जी विक्रेता ने जीते 11 करोड़, ₹500 के टिकट ने बदली पूरी जिंदगी
यह VIDEO भी देखें