एक बार फिर ताकत दिखाने के इरादे से सड़कों पर उतरेगा गुर्जर समाज, भजनलाल सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी!

Rajasthan: गुर्जर समाज का आरोप हैं कि एमबीसी समाज की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. आरक्षण आंदोलन में सरकार से जो समझौता हुआ था, उस पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Protest by Gurjar community in Rajasthan: राजस्थान में गुर्जर समाज भजनलाल सरकार के विरोध में उतर गया है. गुर्जरों का आरोप है कि सरकार समाज के हितों को नजरअंदाज कर रही है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत रविवार को सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र मलारना स्टेशन पहुंचे. उन्होंने गुर्जर नेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. भूरा भगत ने कहा कि एमबीसी समाज की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. आरक्षण आंदोलन में सरकार से जो समझौता हुआ था, उस पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.

ना मुकदमे वापस लिए, ना बैकलॉग भर्ती में रखा गया ध्यान- गुर्जर नेता

गुर्जर नेता का आरोप है ना तो सरकार ने मुकदमों को वापस लिया है और ना ही बैकलॉग भर्ती में नियमों का ध्यान रखा गया. भर्ती में सरकार की मनमानी चल रही है. एमबीसी भर्ती का गुर्जर समाज को लाभ भी नहीं मिल रहा है. एमबीसी समाज के साथ सरकार कुठाराघात कर गुर्जर समाज की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज अपने बल को भूला नही है. आज भी एमबीसी समाज में वही ताकत और वही संघर्ष करने की क्षमता है. सरकार गंभीर नहीं हुई तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

Advertisement

"समाज के बच्चों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति"

उन्होंने कहा कि एमबीसी समाज के कल्याण के लिए कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने देवनारायण योजना का गठन करवाया था, जिससे एमबीसी समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिल सके. लेकिन समाज के बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के बाद 'बोल गुर्जर मन की बात' के तहत हर जिले में कार्यक्रम होगा. सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो मजबूरन उन्हें एक बार फिर आंदोलन करना पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मुस्‍ल‍िम कुंभ मेले में थूक और मूत्र ज‍िहाद फैलाएंगे", साध्‍वी प्राची बोलीं-मुसलमानों की कुंभ में नो एंट्री होनी चाह‍िए

Advertisement