Sawai Madhopur: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के काफिले की गाड़ी जलभराव में फंसी, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर

सवाई माधोपुर में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सरकारी गाड़ी सुरवाल गांव के जलभराव में फंस गई. ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रदेश के कई जिले इससे प्रभावित हुए हैं. नदियां उफान पर हैं. स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. निचली बस्तियों और गांवों को खाली करवाया जा रहा है. SDRF की टीमें जगह-जगह तैनात हैं और बहाव में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी हैं. इन्हीं हालातों का जायजा लेने के लिए गुरुवार शाम राजस्थान के आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपनी गाड़ी से सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल गांव पहुंच गए.

काफिले की गाड़ी पानी में फंस गई

डॉ. किरोड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लेने निजी काली फोर्ड एंडेवर गाड़ी में पहुंचे थे. सुरवाल गांव की सड़कें बुरी तरह पानी में डूबी हुई थीं. मंत्री जी की एंडेवर तो किसी तरह सैलाब से निकल गई, लेकिन उनके काफिले में शामिल सरकारी गाड़ी बीच पानी में फंस गई. स्थिति इतनी गंभीर थी कि गाड़ी को ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर लाना पड़ा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस दौरान मंत्री जी की गाड़ी के दोनों तरफ उनके सुरक्षा कर्मी पायदान पर खड़े होकर उन्हें पानी से निकालने में सहयोग करते नजर आए. गांव में लोगों से मुलाकात कर उन्होंने हालात की जानकारी ली और अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मंत्री के जमीनी दौरे और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 'बस 8 दिन और बचे हैं', गुर्जर आरक्षण पर विजय बैंसला ने याद दिलाई तारीख, बोले-असंतोष बढ़ रहा

Advertisement

यह VIDEO भी देखें